MP में इंदौर से उज्जैन के बीच चलाई जाएगी मेट्रो ट्रैन, डीपीआर सर्वे शुरू
Indore Ujjain Metro :सिंहस्थ से पहले इंदौर और उज्जैन के बीच मेट्रो चलाने की सरकार ने तैयारी शुरू कर दी है। डीपीआर दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन तैयार कर रहा है। इससे पहले रूट का फिजिबिलिटी सर्वे किया गया था। इसके आधार पर डीएमआरसी ने 3 रूट तैयार किए हैं।
Vande Metro Train : सिंहस्थ से पहले इंदौर और उज्जैन के बीच मेट्रो चलाने की सरकार ने तैयारी शुरू कर दी है। डीपीआर दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन तैयार कर रहा है। बुधवार को डीएमआरसी की टीम ने लवकुश चौराहे से उज्जैन महाकाल तक के रूट का निरीक्षण किया। दोनों शहरों के बीच मेट्रो चलने से यात्रा का समय मौजूदा समय से एक तिहाई रह जाएगा। टीम ने लवकुश चौराहे से उज्जैन तक पूरे रूट का निरीक्षण किया। इस दौरान अफसरों ने स्टेशन, डिपो और अन्य सुविधाओं के लिए जगह देखी।
दोनों शहरों के बीच एलिवेटेड ट्रैक बनाने की योजना है। टीम ने लक्ष्मुश से आगे धरमपुरी, सांवेर होते हुए रूट का अवलोकन किया। कॉरपोरेशन अफसरों ने बताया, इसे मौजूदा ट्रैक के साथ ही मर्ज किया जाएगा। टीम ने उज्जैन के पास शिप्रा नदी का स्पॉट भी देखा। यहां पुल बनाना होगा। इस दौरान इंदौर और उज्जैन से आबादी क्षेत्र के फैलाव की जानकारी भी ली जा रही है, जिससे स्टेशन तय करने में मदद मिलेगी।
इंदौर में मेट्रो रिंग रूट के साथ ही इसका विस्तार उज्जैन, पीथमपुर तक किया जाना है। इससे पहले रूट का फिजिबिलिटी सर्वे किया गया था। इसके आधार पर डीएमआरसी ने 3 रूट तैयार किए हैं।
अनलोडिंग के बाद यार्ड के ट्रैक पर टेस्टिंग होगी
बुधवार को तीन कोच वाली मेट्रो ट्रेन का सेट इंदौर पहुंचा। विधानसभा चुनाव से पहले मेट्रो टेन का पहला सेट इंदौर पहुंचा था। अब तक गांधी नगर स्थित डिपो में मेट्रो के कुल 6 सेट पहुंच चुके हैं। गुरुवार को इसे अनलोड किया जाएगा। फिर डिपो में स्टेबलिंग यार्ड में टेस्टिंग ट्रैक पर इसका परीक्षण किया जाएगा। इसके बाद इसे वायडक्ट पर दौड़ाकर देखा जाएगा। कोच का निर्माण गुजरात के वडोदरा में किया जा रहा है।