UP में मीटर रीडिंग का कार्य होगा विद्युत सखियों के जिम्मे, हर जिले के गाँव में मिलेगी ड्यूटी
Saral Kisan : विद्युत सखियां अब मीटर रीडिंग भी करेंगे। प्रदेश के सभी 75 जिलों में प्रत्येक ग्राम पंचायत में विद्युत सखी को मीटर रीडिंग की जिम्मेदारी दी गई है।
प्रदेश में स्वयं सहायता समूहों में काम करने वाली महिलाओं को विद्युत सखी कहा जाता है। इसके तहत वे बिजली बिल भुगतान, बकाया या लंबित बिलों की वसूली करते हैं। आजीविका मिशन इनकी व्यवस्था करता है। वसूली के एवज में वे कमीशन पाते हैं। न्यूनतम योग्यता 10 पास है।
अब पावर कॉरपोरेशन ने इन्हें पायलट प्रोजेक्ट में मीटर रीडिंग में भी लगाने का निर्णय लिया है। पहले, हर जिले की ग्राम पंचायत में उन्हें काम दिया गया है। सभी विद्युत वितरण निगमों के प्रबंध निदेशकों को अधीक्षण अभियंता (कलेक्शन) वीपी सिंह ने सभी 75 विद्युत सखियों की सूची भेजी है। उन्हें उनके क्षेत्र में आईडी बनाने और मीटर रीडिंग शुरू करने का आदेश दिया गया है।
Also Read : Circle Rate : उत्तर प्रदेश के इस शहर में बढ़ाए गए सर्किल रेट, अब जमीन खरीदना हुआ महंगा