Maruti की सस्ती और धाकड़ कार पर मिल रहा 63 हजार का डिस्काउंट, कहीं मौका हाथ से ना निकल जाए

ऑटो K10 दो वेरिएंट पेट्रोल और CNG में आती है। पेट्रोल वेरिएंट में अगर एवरेज की बात करें तो यह लगभग 1 लीटर में 25 किलोमीटर चल जाती है और सीएनजी में ही यह 34 किलोमीटर प्रति किलोग्राम की माइलेज देती है।

 

Latest Discount Offer on Cars: मई महीना कार खरीदने वालों के लिए खुशखबरी लेकर आया है. अगर आप इस महीने कार खरीद रहे है तो आपको मारुति, होंडा, ह्युंदई आपके लिए खास ऑफर लेकर आए है. चलिए जानते है क्या मिल रहा है डिस्काउंट

Hyundai Discount 

हुंडई की अगर मई ऑफर की बात की जाए तो कंपैक्ट एसयूवी वेन्यू पर आपको ₹35000 का डिस्काउंट मिल रहा है। इसमें आपको 25000 कैश और 10000 का एक्सचेंज बोनस दिया जाएगा। हुंडई की एक्सटर पर आपको इस महीने 10000 का डिस्काउंट मिल रहा है। इसके साथ-साथ आपको ग्रैंड i10 निऑस पर 48000 की छूट मिलेगी जिसमें ₹35000 कैश डिस्काउंट और 10000 का एक्सचेंज बोनस और ₹3000 कॉरपोरेट डिस्काउंट शामिल है।

Honda Discount 

होंडा की कॉन्पैक्ट सेडान अमेज को अगर आप भी खरीदने का प्लान बना रहे हैं। तो इस कर पर आपको 96000 रुपए तक का डिस्काउंट मिलेगा। इसके साथ-साथ अगर बात करें होंडा की फेमस कर सिटी हाइब्रिड की तो इस पर आपको 65000 की छूट मिल रही है। यह ऑफर केवल 31 मई तक ही लागू रहेगा।

Maruti Suzuki Alto K10

मारुति सुजुकी की सबसे ज्यादा बिकने वाली और सस्ती कार पर भी भारी भरकम डिस्काउंट मिल रहा है। आज हम बात कर रहे हैं कम्पैक्ट कार Alto K10 पर आपको एक्सचेंज और कैश डिस्काउंट मिलाकर आपको 63 हजार रुपए का फायदा होगा। ALTO K10 की शुरुआती कीमत 3.99 लाख रुपए है। 

ऑटो K10 दो वेरिएंट पेट्रोल और CNG में आती है। पेट्रोल वेरिएंट में अगर एवरेज की बात करें तो यह लगभग 1 लीटर में 25 किलोमीटर चल जाती है और सीएनजी में ही यह 34 किलोमीटर प्रति किलोग्राम की माइलेज देती है।  इसमें आपको 998 सीसी का पेट्रोल इंजन जो 67 बीएचपी की पावर जेनरेट करता है। इसके साथ-साथ आपको AMT गियर बॉक्स, सेफ्टी के लिए एंटी ब्रेकिंग सिस्टम के साथ एयरबैग भी मिलते हैं। इसके साथ-साथ आपको मारुति स्विफ्ट पर 38000 और WAGNOR पर ₹60000 तक की छूट मिल रही है।