Liquor : क्या सचमुच ठंड के समय ब्रांडी या रम से ठीक हो जाती हैं खांसी-जुकाम, जाने इसके पीछे का सच

Alcohol Liquor : कई लोगों का मानना है कि ठंड में ब्रांडी या रम पीने से खांसी-जुकाम ठीक हो जाता है, लेकिन क्या यह सच है? आइए जानते हैं कि क्या वास्तव में सर्दी में ब्रांडी या रम फायदेमंद है।

 

Saral Kisan : सर्दियों की शुरुआत में खांसी जुकाम आम है। बहुत से लोग दवा लेते हैं, लेकिन कुछ लोगों का दावा है कि सर्दियों में थोड़ी मात्रा में ब्रांडी या रम पीने से भी खांसी जुकाम ठीक हो सकता है। चलिए जानते हैं कि ये बात आखिरकार कितनी सच्ची और सटीक है। 

पहले जानिए ये शराब बनाई कैसे जाती है

रम जिसे लेकर कहा जाता है कि इसकी तासीर बेहद गर्म होती है...दरअसल, वो गन्ने के बाइप्रोडक्ट से बनाया जाता है. वहीं, ब्रांडी को बनाने के लिए फ्रूट ज्यूज और डिस्टिल्ड वाइन का इस्तेमाल किया जाता है. इन्हें पीने वाले लोग दावा करते हैं कि सर्दियों में शाम को इसे रोज पीने से शरीर में गर्माहट बनी रहती है.

इन बीमारियों के ठीक होने का दावा होता है

सर्दी-खांसी के साथ-साथ ब्रांडी और रम के बारे में कहा जाता है कि इससे जोड़ों में दर्द या फिर अर्थराइटिस भी ठीक होती है. इसके साथ ही कहा जाता है कि इससे हार्ट संबंधी बीमारियों में भी राहत मिलती है. वहीं, आर्टेरी ब्लॉकेज में भी इसके फायदे का दावा किया दावा किया जाता है. कुछ लोग तो यहां तक दावा करते हैं कि इससे सांस संबंधी दिक्कतें भी दूर होती हैं. वो ऐसा दावा इसलिए करते हैं क्योंकि इनमें फ्लामेटरी गुण पाए जाते हैं.

विज्ञान इसके बारे में क्या कहता है

विज्ञान ये मानता है कि एल्कोहल से गर्मी मिलती है. यानी जो एल्कोहल जितनी स्ट्रॉन्ग होगी उससे उतनी ज्यादा गर्मी मिलेगी.  लेकिन अगर इससे बीमारियों के ठीक होने वाले दावे पर जाएं तो ये बिल्कुल आधारहीन लगते हैं. डॉक्टर्स मानते हैं कि एल्कोहल हर तरह से शरीर के लिए नुकसानदायक है. चाहे रम हो या ब्रांडी ये आपके शरीर के इम्युनिटी को कमजोर ही करते हैं.

ये पढ़ें : उत्तर प्रदेश में यहां बनाए जाएंगे 2 नए एक्सप्रेसवे, सीएम योगी ने DPR तैयार करने के दिए निर्देश