उत्तर प्रदेश के कानपुर में जल्द चलेगी नयागंज के लिए मेट्रो ट्रेन, आ गया ताजा अपडेट 

Kanpur Metro :उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने नवंबर 2024 तक नौबस्ता तक मेट्रो ट्रेन चलाने का लक्ष्य रखा हुआ था। जो अब पिछड़ता हुआ नजर आ रहा है। मेट्रो रेल कारपोरेशन के अधिकारियों ने बताया कि इस साल नौबस्ता तक ट्रेन चलाने का रास्ता साफ नजर नहीं आ रहा है।
 

Kanpur Metro : उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने नवंबर 2024 तक नौबस्ता तक मेट्रो ट्रेन चलाने का लक्ष्य रखा हुआ था। जो अब पिछड़ता हुआ नजर आ रहा है। मेट्रो रेल कारपोरेशन के अधिकारियों ने बताया कि इस साल नौबस्ता तक ट्रेन चलाने का रास्ता साफ नजर नहीं आ रहा है। बता दें कि आईआईटी से नयागंज के बीच ऊपरी लाइन के रेलवे ट्रैक का काम लगभग पूरा हो चुका है। इसके साथ ही डाउन लाइन पर लाइन में ट्रैक बिछाने का काम भी 75% तक पूरा हो चुका है। 

नयागंज तक बन गया रेलवे ट्रैक 

मेट्रो अधिकारियों ने जून जुलाई तक नयागंज स्टेशन तक ट्रेन चलाने की बात कही थी। इसी कड़ी में मेट्रो ने नया कदम उठाते हुए ऊपरी लाइन का नयागंज तक का रेलवे ट्रैक पूरा कर लिया है। परंतु इससे जुड़ा काफी कम अभी तक पेंडिंग पड़ा हुआ है। डाउन लाइन पर ट्रैक बिछाने के साथ अभी तक थर्ड रेल बिछाने का काम भी बाकी है। ट्रेन रन ट्रायल के दौरान अलग-अलग भार के हिसाब से गाड़ी चलाई जाएगी। साथ ही  रेलवे के मुख्य सुरक्षा अधिकारी का निरीक्षण होने के बाद ट्रेन चलाने की अनुमति मिलेगी। 

मेट्रो अधिकारी अभी तक आईआईटी से नयागंज तक ट्रेन चलाने की जानकारी नहीं दे पाए हैं। इसकी जानकारी देते हुए प्रबंध निदेशक सुशील कुमार ने बताया कि अगला लक्ष्य है, डाउन लाइन पर ट्रैक स्लैब कि ढलाई पूरी करने का रखा गया है। दोनों लाइनों का ट्रेक निर्माण पूरा होने के बाद नयागंज से आईआईटी तक ट्रेन चलाने का रास्ता साफ हो जाएगा।