Jaipur-Jodhpur Expressway: राजस्थान के इन 4 जिलों से गुजरेगा 350 किमी लंबा नया एक्सप्रेसवे

एक्सप्रेसवे परियोजना में जयपुर-जोधपुर ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट है. अब घोषणा के बाद सरकार जल्द ही इन एक्सप्रेसवे की डीपीआर तैयार करवाएगी. जयपुर से जोधपुर तक 350 किमी लंबा बनने वाला ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे राजस्थान के चार जिलों की मौज कर देगा.
 

Jaipur-Jodhpur Expressway: राजस्थान सड़कों के मुकाबले में अन्य राज्यों से पिछड़ा हुआ है. परंतु अब आने वाले दिनों में काया पलट होने वाली है. प्रदेश में बनने वाले 9 ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस वे पूरे राज्य की तस्वीर बदल देंगे. एक्सप्रेसवे परियोजना में जयपुर-जोधपुर ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट है. अब घोषणा के बाद सरकार जल्द ही इन एक्सप्रेसवे की डीपीआर तैयार करवाएगी. जयपुर से जोधपुर तक 350 किमी लंबा बनने वाला ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे राजस्थान के चार जिलों की मौज कर देगा. आइये इस प्रोजेक्ट के बारे में आपको विस्तार से बताएंगे,

जयपुर और जोधपुर जिले राजस्थान के खास पर्यटन क्षेत्र में आते हैं. इन दोनों ही शहरों में देश और विदेशों से बड़े स्तर पर पर्यटक घूमने के लिए आते हैं. दोनों ही शहरों में बहुत सारे कारोबार पर्यटन से जुड़े हुए हैं. दोनों शहरों के बीच एक्सप्रेसवे बन जाने के बाद पर्यटन में इजाफा होगा और दोनों ही शहरों का व्यापार भी आपस में मजबूत होगा. जयपुर से जोधपुर के बीच बनने वाला हाई स्पीड कॉरिडोर 350 किलोमीटर लंबा होगा. यह एक्सप्रेसवे जयपुर रिंग रोड बालावाला के नजदीक जुड़कर अमृतसर जामनगर इकोनामिक कॉरिडोर से कनेक्ट होगा.

कहां से गुजरेगा ये एक्सप्रेसवे 

जयपुर से जोधपुर तक बनने वाले इस 350 किलोमीटर लंबे इस एक्सप्रेसवे के बीच में दूदू, किशनगढ़, अजमेर और जोधपुर जिलों को आपस में जोड़ देगा. अभी वर्तमान में में 390 किलोमीटर की दूरी तय करने के लिए 6 से 7 घंटे का समय लग जाता है. परंतु इस नए प्रस्तावित एक्सप्रेस वे के बन जाने के बाद 3.5 घंटे का समय लगेगा. जयपुर से जोधपुर एक्सप्रेसवे के निर्माण में 11492 करोड रुपए खर्च होंगे और 3184 हेक्टेयर जमीन का अधिग्रहण किया जाएगा.

किशनगढ़ को फायदा

राजस्थान में किशनगढ़ मार्बल नगरी के नाम से प्रसिद्ध है. मार्बल की खानों के साथ-साथ यहां कटिंग का भी बड़ा कारोबार है. किशनगढ़ से मार्बल देश के अलग-अलग शहरों में पहुंचता है. यहां से माल भरकर चलने वाले वाहनों को यह ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे राहत देगा. एक्सप्रेसवे के जरिए माल जल्दी पहुंचा जा सकेगा और सफर भी आरामदायक हो जाएगा.