उत्तर प्रदेश के इस जिले में 10 एकड़ जमीन पर विकसित किया जाएगा औद्योगिक पार्क

सूक्ष्म व लघु उद्योगों को बढावा देने के लिए सरकार द्वारा विभिन्न योजनाओं का संचालन किया जा रहा है। इस क्रम में प्रारंभ की गई निजी औद्योगिक पार्क निर्माण की योजना परवान चढने वाली है। पार्क बनाने के लिए जमीन की जरूरत है जबकि बिजली पानी ड्रैनेज सड़क सहित अन्य व्यवस्था सरकार करेगी। पार्क के लिए कम से कम दस एकड़ भूमि की जरूरत है।
 

Saral Kisan, UP : सूक्ष्म व लघु उद्योगों को बढावा देने के लिए सरकार द्वारा विभिन्न योजनाओं का संचालन किया जा रहा है। इस क्रम में प्रारंभ की गई निजी औद्योगिक पार्क निर्माण की योजना परवान चढने वाली है।

पार्क बनाने के लिए जमीन की जरूरत है जबकि बिजली, पानी, ड्रैनेज, सड़क सहित अन्य व्यवस्था सरकार करेगी। यहां तक की पूर्वांचल के उद्यमियों को स्टांप शुल्क में सौ प्रतिशत छूट व महज एक फीसद ब्याज पर ऋण देने का प्रविधान है।

पार्क के लिए जरूरत है दस एकड़ भूमि

पार्क के लिए कम से कम दस एकड़ भूमि की जरूरत है लेकिन इसका बंदोबस्त नहीं हो रहा है। जबकि कानपुर, सहारनपुर व बुलंदशहर में पार्क पर काम शुरू हो चुका है। शासन ने पार्क निर्माण का आदेश जारी किया तो जिला प्रशासन ने जमीन खोजनी शुरू कर दी है।

योजना के तहत 10 से 50 एकड़ की भूमि में औद्योगिक पार्क विकसित किया जाएगा। इसमें अलग-अलग प्लाट बनाकर लघु उद्यमियों को आवंटित किया जाएगा। दस एकड़ भूमि पर विकसित पार्क में 20 इकाइयों की स्थापना की जाएगी।

शासन द्वारा उपलब्ध कराई जाएंगी मूलभूत सुविधाएं

औद्योगिक पार्क में मूलभूत सुविधाएं शासन द्वारा उपलब्ध कराई जाएंगी। इसके अलावा इकाई स्थापित करने वाले उद्यमियों को कई बिंदुओं पर छूट दी। कालीन परिक्षेत्र के लिए यह योजना सोने पर सुहागा साबित हो सकती है बशर्ते इसे धरातल पर लाया जाए।

उपायुक्त उद्योग आशुतोष सहाय ने कहा कि जिला प्रशासन के सहयेाग से जमीन की खोज कराई जा रही है। जमीन चिन्हित हो जाए तो इसके उद्योग के लिए विकसित किया जाएगा।

ये पढ़ें : 2024 में होगा पूरा UP के इस नए हाईवे का काम, 63km की दूरी में लगेंगे मात्र 35 मिनट