Bhartiya Railway देता है एक कोच और पूरी ट्रेन बुक करने की सुविधा, जानें कितना पैसा चुकाना होगा?
How To Book Entire Railway Coach: भारत में रेलवे ट्रेनों में सफर करने वालों की संख्या प्रतिदिन लाखों में है. ज्यादातर लोग लंबी दूरी की यात्रा करने के लिए रेलवे से सफर करने को ज्यादा महत्व देते हैं. लंबी या छोटी हर तरह की दूरी तय करना रेलवे के माध्यम से सस्ता पड़ता है. यात्रियों को अनेक सुविधाओं का लाभ देने के लिए भारतीय रेलवे भी समय-समय पर बदलाव करता रहता है. देश में कई परिवार शादी या जन्मदिन के अवसर पर एक साथ ट्रेन में सफर करते हैं. इसी को देखते हुए भारतीय रेलवे का एक ऐसा नियम है जिसमें एक पूरे कोच या पूरी ट्रेन को बुक करवाया जा सकता है. इसकी पूरी डिटेल्स आपको हम देंगे,
भारतीय रेलवे द्वारा पूरा कोच बुक करने को लेकर दी जाने वाली सुविधा के लिए कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखना पड़ता है. रेलवे ने इसके लिए अलग से फूल टैरिफ सेट ( FTR) सर्विस शुरू कर रखी है. ट्रेन के पूरे एक कोच को बुक करने के लिए सबसे पहले आपको आईआरसीटीसी की आधिकारिक वेबसाइट ftr.irctc.co.in/ftr/ पर विज़िट करना होगा जहां से पूरे कोच को पैसेंजर 30 दिन से लेकर 6 महीना तक बुक करवा सकता है.
कितना होगा किराया
रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक, पूरा एक कोच बुक करने के लिए लगभग 50 हजार रुपए से 9 लाख रुपए तक किराया भरना पड़ता है. इसमें अगर आप एक कोच बुक करवाना चाहते हैं तो 50 हजार रुपए और अगर आप 18 कोच की एक पूरी ट्रेन को बुक करवाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको 9 लाख रुपए देने होंगे.
कैसे करवाए बुकिंग
ट्रेन का एक कोच या पूरी ट्रेन बुक करने के लिए आपको रेलवे की ऑफिशल वेबसाइट ftr.irctc.co.in/ftr/ पर विज़िट करना होगा. इसके बाद यहां पर यूजर को खुद की प्रोफाइल बनानी पड़ेगी. जिसमें ट्रेवल की तारीख है पैसेंजर की संख्या इत्यादि कई तरह की डिटेल्स को भरना होगा. इसके बाद आपको एक रेफरेंस नंबर प्राप्त होगा और साथ में अमाउंट भी दिया होगा जिसको 6 दिन के अंदर भरना पड़ता है. यात्रा संबंधित पूरा विवरण भरने और पेमेंट करने के बाद बुकिंग को कंफर्म कर दिया जाएगा. ट्रेन का पूरा कोर्स बुक करने के लिए सिक्योरिटी डिपाजिट भी जमा करना पड़ेगा जो यात्रा के बाद आपको वापस मिल जाएगा.