India Rich List: अमीरों की लिस्ट में अंबानी ने अडानी को पछाड़ा, अब पहुंचे इस नंबर पर

India Rich List:हाल ही में आई एक रिपोर्ट के मुताबिक आपको बता दें कि मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) ने अब गौतम अडानी (Gautam Adani) को पीछे छोड़ दिया है। जिसके चलते अंबानी सबसे अमीर भारतीय का खिताब फिर से हासिल कर लिया है... एक रिपोर्ट के मुताबिक इन दौलत में चार गुना की बढ़ोतरी हुई है।

 

Hurun India Rich List 2023: मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) ने अब गौतम अडानी (Gautam Adani) को पीछे छोड़ दिया है. हुरुन इंडिया रिच लिस्ट 2023 (Hurun India Rich List 2023) जारी हो गई है. इस लिस्ट के मुताबिक, रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी को पीछे छोड़ते हुए सबसे अमीर भारतीय का खिताब फिर से हासिल कर लिया है. हिंडनबर्ग की रिपोर्ट के बाद से गौतम अडानी की संपत्ति में बड़ी गिरावट देखने को मिली है. 

हुरुन इंडिया की जारी हुई लिस्ट 2023-

हुरुन इंडिया और 360 वन वेल्थ ने आज '360 वन वेल्थ हुरुन इंडिया रिच लिस्ट 2023' (360 ONE Wealth Hurun India Rich List 2023) जारी कर दी है. इस लिस्ट में भारत के सबसे अमीर 12 व्यक्तियों के नाम शामिल हैं. यह भारत के सबसे अमीर व्यक्तियों की 12वीं सालाना रैंकिंग है.

4 गुना बढ़ी मुकेश अंबानी की संपत्ति-

मुकेश अंबानी की संपत्ति (Mukesh Ambani's wealth) 2014 में 1,65,100 करोड़ रुपये से बढ़कर 2023 में लगभग 8,08,700 करोड़ रुपये हो गई है. बता दें पिछले 9 सालों में अंबानी की संपत्ति में चार गुना का इजाफा हुआ है.

गौतम अडानी दूसरे नंबर पर फिसले-

अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी (Gautam Adani) 474,800 करोड़ रुपये की संपत्ति के साथ दूसरे स्थान पर खिसक गये हैं. वहीं, सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (Serum Institute of India) के संस्थापक साइरस एस पूनावाला (Cyrus S Poonawalla) 2,78,500 करोड़ रुपये की कुल संपत्ति के साथ तीसरे नंबर पर बने रहे हैं. 

शिव नादर समेत कई लोगों का नाम लिस्ट में-

HCL के शिव नादर (Shiv Nadar) 2,28,900 करोड़ रुपये की संपत्ति के साथ चौथे स्थान पर रहे हैं. इनके बाद में गोपीचंद हिंदुजा एंड फैमिली 1,76,500 करोड़ रुपये की संपत्ति के साथ इस लिस्ट में शामिल रहे हैं. वहीं, सन फार्मास्युटिकल इंडस्ट्रीज के संस्थापक दिलीप सांघवी 1,64,300 करोड़ रुपये के साथ छठे स्थान पर रहे हैं.

टॉप-10 की लिस्ट में कौन-कौन से भारतीय शामिल?

टॉप-10 की लिस्ट में एलएन मित्तल और फैमिली (LN Mittal), एवेन्यू सुपरमार्ट्स के राधाकिशन दमानी (68), आदित्य बिड़ला समूह के कुमार मंगलम बिड़ला और फैमिली (56) और नीरज बजाज एंड फैमिली का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है. 

ये पढ़ें : उत्तर प्रदेश के इस ज‍िले को 8 नए विद्युत उपकेंद्र की मिली बड़ी सौगात, जमीन भी कर ली गई चिन्हित

​​​​​​