सिवानी में ग्वार गम व्यापारियों पर इनकम टैक्स की रेड, 40-50 गाड़ियों से हुई एंट्री

सिवानी शहर में ग्वार गम उद्योगपतियों पर इनकम टैक्स की रेड पड़ी. इस दौरान आयकर विभाग के अधिकारी अपनी अलग-अलग गाड़ियों में नजर आए.
 

Siwani News : भिवानी जिले के सिवानी तहसील में शुक्रवार सुबह 6 बजे ग्वार गम के कारोबारियों की फैक्ट्री और घरों पर इनकम टैक्स की टीम ने छापेमारी की. ज्ञात हुआ कि इनकम टैक्स विभाग की 40 से 50 गाड़ियां शिवानी में दाखिल हुई. विभाग ने एक साथ सभी संस्थाओं पर अपनी टीम को भेजा और सर्वे अभियान शुरू किया.

आयकर विभाग की टीम ने कई उद्योगपतियों के बैंक खातों और दस्तावेजों को खंगाला, बताया जा रहा है कि छापे की कार्रवाई देर रात तक भी जारी रही. इस कार्रवाई में आयकर विभाग 40 से अधिक वाहनों में आए 150 से अधिक कर्मचारी व अधिकारी शामिल रहे. वहीं इसके साथ कार्रवाई के दौरान 100 से ज्यादा पुलिसकर्मी भी मौजूद रहे.

प्राप्त जानकारी के मुताबिक शुक्रवार सुबह गवार गम से जुड़े उद्योगपतियों के चार औद्योगिक संस्थानों और उनके घरों के साथ-साथ गुजरात में भी ठिकानों पर इसी दौरान इनकम टैक्स द्वारा छापेमारी की गई. यह जांच अभियान एक या दो दिनों तक जारी रह सकता है.