उत्तर प्रदेश में इस जिले को मिला एक बड़ा प्रोजेक्ट, बनेगा चार लेन का 68 किमी. रिंग रोड़

UP News: उत्तर प्रदेश में 4 हज़ार करोड रुपए की लागत से नया रिंग रोड बनाया जाएगा। उत्तर प्रदेश को विश्व मानचित्र पर पहचान देने के लिए भाजपा की डबल इंजन सरकार निरंतर प्रयास कर रही है. इस 68 किलोमीटर लंबे 4 लेन रिंग रोड से निर्माण के बाद शहर का आवागमन और ज्यादा आसान हो जाएगा. 

 

Uttar Pradesh News : उत्तर प्रदेश के अयोध्या में राम मंदिर बन जाने के बाद बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं का आना-जाना लगा रहता है. भाजपा की डबल इंजन सरकार प्रभु राम की नगरी अयोध्या को विश्व स्तर पर पहचान दिलाने के लिए निरंतर प्रयास कर रही है. उत्तर प्रदेश के अयोध्या में राम मंदिर बन जाने के बाद बड़े लेवल पर यहां पर निवेश हुआ है. अयोध्या को एक बहुत बड़ा महत्वपूर्ण तोहफा मिला है। केंद्र सरकार की तरफ से अयोध्या में रिंग रोड बनाने को मंजूरी दे दी गई है. अयोध्या नगरी को मिली सौगात के बाद प्रभु राम के दर्शन करने आने वाले श्रद्धालुओं को भी बड़ी सहूलियत प्रदान होगी. 

कानपुर और अयोध्या में रिंग रोड निर्माण

केंद्र सरकार की तरफ से उत्तर प्रदेश के कानपुर और अयोध्या रिंग रोड निर्माण के अलावा 5055 करोड रुपए की राष्ट्रीय राजमार्ग विकास की आठ महत्वपूर्ण योजनाओं को स्वीकृति दी है. इसी कड़ी में प्रभु राम नगरी अयोध्या में करीब 4000 करोड रुपए की लागत राशि से रिंग रोड का निर्माण करवाया जाएगा. जिससे अयोध्या आने जाने वाले श्रद्धालुओं को आवाजाही में किसी भी प्रकार की कोई परेशानी नहीं होगी। 

राष्ट्रीय राजमार्गों पर ट्रैफिक बोझ होगा कम 

मंडला आयुक्त गौरव दयाल के अनुसार अयोध्या में बनने वाले इस रिंग रोड से शहर से गुजरने वाले राष्ट्रीय राजमार्गों का यातायात का दबाव कम हो जाएगा. बता दें कि शहर से गुजरने वाले राष्ट्रीय राजमार्गों जैसे NH27( ईस्ट वेस्ट कॉरिडोर), NH-227ए, NH227बी, NH330, NH330ए और NH 135ए पर ट्रैफिक बोझ काफी कम हो जाएगा. श्री राम मंदिर जाने वाले पर्यटकों की तेजी से आवाजाही हो सकेगी।

अयोध्या नगरी में 68 किलोमीटर लंबा फोर लेन एक्सेस रिंग रोड 

उत्तर प्रदेश के अयोध्या नगरी को केंद्र की कैबिनेट की तरफ से बड़ा तोहफा मिला है. अयोध्या नगरी में 68 किलोमीटर लंबा फोर लेन एक्सेस रिंग रोड को मंजूरी दे दी गई है. प्रभु श्री राम की अयोध्या नगरी में इस रिंग रोड को हाइब्रिड अनन्युटी मोड के माध्यम से विकसित किए जाने के प्रस्ताव पर अंतिम मुहर लग चुकी है. इस रिंग रोड पर 3935 करोड रुपए की लागत राशि आएगी.

शहर में सुरक्षित कनेक्टिविटी मिलेगी 

रिंग रोड भी लखनऊ अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे, अयोध्या अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे और शहर के मुख्य रेलवे स्टेशनों से आने वाले पर्यटकों को सुरक्षित कनेक्टिविटी प्रदान करेगा। इससे अयोध्या का विकास और ज्यादा तेजी से हो सकेगा और शहर को धार्मिक और पर्यटन के लिए अधिक महत्वपूर्ण बना सकेगा।