उत्तर प्रदेश के इस शहर में सड़क के एकतरफ पड़ी मिली नोटों से भरी हुई बोरी, अंदर निकले 500 के नोट

UP News : उत्तर प्रदेश के एक जिले में चुनाव का माहौल बीच हुए नोटों से भरा हुआ एक बैग लावारिस जगह पर मिला है, शिकायत के बाद पुलिस विभाग ने जब यह है बैग खोल कर देखा तो बैग में से 10 से लेकर 500 रूपए तक के नोट मिले, सूचना मिलने पर स्थानीय लोग भी काफी संख्या में पहुंच गए और सेल्फी ले रहे थे,
 

Saral Kisan UP News : उत्तर प्रदेश के एक जिले में चुनाव का माहौल बीच हुए नोटों से भरा हुआ एक बैग लावारिस जगह पर मिला है, शिकायत के बाद पुलिस विभाग ने जब यह है बैग खोल कर देखा तो बैग में से 10 से लेकर 500 रूपए तक के नोट मिले, सूचना मिलने पर स्थानीय लोग भी काफी संख्या में पहुंच गए और सेल्फी ले रहे थे, जो नोटों का बैग रोड के किनारे मिला उसमें नोटों की कटिंग भरी हुई थी , साल 2016 में नोटबंदी के समय एसी काफी बोरिया कटिंग से भरी हुई मिली थी, नोटबंदी के इतने सालों बाद नोटों केकटिंग से भरी हुई बैग मिलने पर विभाग में हड़कंप मच गई है, साथ ही कटिंग से भरा यह बैग  जिले में तरह-तरह के सवाल उठा रहे हैं.

यह पूरा मामला उत्तर प्रदेश में उन्नाव जिले के गंजमुरादाबाद क्षेत्र का है। दो तीन दिन पहले हरदोई-उन्नाव रोड़ पर सड़क के किनारे नोटों की कटिंग से भरा हुआ एक बैग पड़ा दीखाई दिया। स्थानीय लोगों की माने तो बैग में 10 रुपए से लेकर 500 रुपये के नोटों की कटिंग से भरा हुआ था। ग्रामीण इलाके में बैग पड़े होने की चर्चाएं जोरों पर हैं लेकिन गाव के लोगों को बोरी किसकी है और कहां से आई है इसकी कोई जानकारी नहीं है हैं। साल 2016 में हुई नोटबंदी के दोरान बाद इलाके में बिल्हौर मार्ग पर जमुनिहा बांगर, सुल्तानपुर व गंजमुरादाबाद के बीच हरदोई उन्नाव मार्ग किनारे नोटों की कटिंग से भरी हुई बैग मिली थी। CEO अरविंद कुमार चौरसिया ने बताया कि अभी तक मामले की कोई जानकारी नहीं है जैसे ही कोई सुराग पता चलेगा तो तुरंत कार्रवाई की जाएगी।

जेब मे भर कर ले गए लोग पैसे 

रोड़ किनारे के पास प्लास्टिक की बैग में 10, 20, 50 और 500 रुपये के नोटों भरे होने की चर्चा जब आसपास के लोगों में हुई तो सभी लोग मौके पर पहुंच गएऔर बैग में भरे कटिंग के साथ सेल्फ़ी लेने की लोगों में शर्त लग गई। पेसो की कटिंग से भरे बैग की फोटो लेने के लिए भी लोग उत्साहिक दिखे। वहीं कुछ लोग अपने घरों में दिखाने के लिए कटिंग अपनी जेबों में भर लिया।