पति ने हनीमून पर पत्नी को ऑफर की शराब, दोनों में हुआ झगड़ा, मामला पंहुचा पुलिस के पास
Uttar Pradesh : उत्तर प्रदेश के आगरा से इन दोनों एक अजब-गजब (Ajab-Gajab) मामला देखने को मिला है। इस मामले में मल्टीनेशनल कंपनी में काम कर रहे एक युवक का हाल ही में विवाह हुआ था। यह युवक अपनी पत्नी के साथ हनीमून मनाने विदेश गया था। उसे समय पति नहीं हनीमून पर अपनी पत्नी को शराब पीने का ऑफर दिया। मगर पत्नी ने बार-बार इस ऑफर को ठुकरा दिया, लेकिन पति फिर भी नहीं माना। तब पत्नी ने अपने पति को यह कहकर मना किया कि उसके परिवार में किसी ने अभी तक शराब को हाथ तक नहीं लगाया है।
इस दौरान पति के बार-बार शराब पिलाने की बात पर दोनों में बहुत कहा सुनी हुई और बाद में इस विवाद ने झगड़े का रूप ले लिया। इसके पश्चात हनीमून से लौटने के बाद पत्नी के शराब नहीं पीने को लेकर नाराज पति हर दिन झगड़ा करने लगा। पति के रोज झगड़ा करने की वजह से पत्नी मायके आ गई और यह मामला पुलिस तक पहुंच गया। इसके पश्चात दोनों के परिवारों को परामर्श के अंदर भेजा गया।
कनाडा में रहता है, पति
इस मामले के बारे में बताया जाता है कि आगरा की रहने वाली युवती का विवाह ग्वालियर में हुआ था। उसका पति मल्टीनेशनल कंपनी में कार्यरत है और इन दिनों वह कनाडा में है। युवती का आरोप है कि वह पति के साथ हनीमून मनाने विदेश गई थी। जहां रात में पति ने उसको बीयर और व्हिस्की पीने को कहा, जिस पर उसने यह कहते हुए मना कर दिया कि उसके परिवार में अभी तक किसी ने शराब नहीं पी है।
मामला सुलझाने की हो रही है कोशिश
अभी तक इस मामले में परिवार के द्वारा पति को बार-बार समझाने के बाद भी वह नहीं मानना है। इसके पश्चात है यह पूरा मामला परिवार परामर्श केंद्र में पहुंच गया है। इस परिवार परामर्श केंद्र में काउंसलर डॉक्टर अमित गॉड ने यह बताया कि इस मामले को सुलझाने की कोशिश की जा रही है। पति-पत्नी को अगली तारीख पर अपने परिजनों के साथ परिवार परामर्श केंद्र में बुलाया गया है।