दिल्ली मेट्रो में कितनी ले जा सकते हैं शराब की बोतल ?
Saral Kisan : पीने के शौकीनों को अक्सर यह चिंता रहती है कि बसों, ट्रेनों खासतौर से दिल्ली मेट्रो में बोतल लेकर जा सकते हैं या नहीं? पहले भी मेट्रो ने स्थिति स्पष्ट की थी लेकिन दिवाली के ठीक बाद एक शख्स ने सोशल मीडिया पर पूछ लिया तो DMRC ने फिर से बताया है कि दिल्ली मेट्रो में यात्रा करते समय यात्री कितनी बोतल एल्कोहल लेकर सफर कर सकते हैं। गोविंद कुमार झा ने डीएमआरसी को टैग करते हुए सवाल किया था कि क्या दिल्ली मेट्रो के भीतर व्हिस्की की दो बोतल लेकर चलने की इजाजत है?
DMRC ने जवाब दिया, 'जी हां, दिल्ली मेट्रो के भीतर दो सील बंद एल्कोहल की बोतलें लेकर चलने की इजाजत है।' कुछ दिन पहले दिवाली के त्योहार के समय दिल्ली में शुक्रवार से रविवार तक लोगों ने करीब 121 करोड़ रुपये की 64 लाख शराब की बोतलें खरीदी थीं। दिवाली से एक हफ्ते पहले एक करोड़ से ज्यादा शराब की बोतलों की बिक्री से सरकार को 234.15 करोड़ रुपये की कमाई हुई।