Home Loan : 40 हजार सैलरी वालों को मिलेगा इतना होम लोन, EMI से लगाएं अंदाजा
Home loan Service : हर व्यक्ति एक घर खरीदने का सपना देखता है। बैंक आपको होम लोन देकर घर खरीदने में मदद करता है। अब आप घर खरीदने का महंगा खर्च चुकाने के लिए बैंक से होम लोन ऑफर ले सकते हैं। लेकिन ऐसा नहीं है। क्योंकि बैंक सभी दस्तावेजों को जांचता है। यानी की, अगर आप 30 हजार रुपये मंथरी कमाते हैं, तो आपको बैंक से लोन मिलता है। वहीं जानिए कि बैंक आपको कितने लाख रुपए तक का लोन दे सकता है अगर आपकी सैलरी ४० हजार रुपए है।
घर का लोन 60 गुना अधिक है
Caz Finsworth के अनुसार, लैंडर आपको हमेशा आपकी सैलरी का छह गुना होम लोन देता है। होम लोन देने से पहले लैंडर कई बातों का ध्यान रखता है, जैसे आपका क्रेडिट स्कोर, सैलरी, आयु, स्थान और वर्तमान दायित्व। यहां ध्यान देने योग्य बात यह है कि होम लोन देते समय लैंडर आपकी इन-हैंड सैलरी नहीं देखते क्योंकि इनमें ये चीजें शामिल हैं।
बेसिक सैलरी
मेडिकल अलाउंस
लीव ट्रेवल अलाउंस (LTA)
हाउस रेंट अलाउंस (HRA)
दूसरे अलाउंसेज
अगर आपकी इन-हैंड सैलरी 60,000 रुपए है तो बैंक की तरफ से आपको 36 लाख रुपए तक का होम लोन मिल सकता है. लेकिन लैंडर इन अलाउंसेज को आपके इन-हैंड सैलरी में शामिल नहीं करता है. आइए आपकी इन-हैंड सैलरी से समझते हैं कि आपको बैंक की तरफ से कितने लाख रुपए का होम लोन मिल सकता है...
नेट मंथली इनकम (रुपए) होम लोन अमाउंट (रुपए)
25,000 18,64,338
30,000 22,37,206
40,000 29,82,941
50,000 37,28,676
70,000 52,20,146
जितनी ज्यादा सैलरी, उतना ज्यादा होम लोन
आपकी सैलरी जितनी ज्यादा होगी, आपका होम लोन भी उतना ही ज्यादा होगा. इसके अलावा अगर आपको सिबिल स्कोर (CIBIL Score) अच्छा नहीं है तो पहले उसे दुरुस्त कर लें. क्योंकि अगर सिबिल स्कोर ठीक नहीं होगा तो आपको होम लोन मिलने में दिक्कत हो सकती है. 750 या उससे ज्यादा का सिबिल कोर आपको होम लोन के योग्य बना सकता है.
ये पढ़ें : Greater Noida से Delhi के लिए चलाई जाएगी डायरेक्ट मेट्रो, मैजेंटा लाइन पर बनेंगे नए स्टेशन