AC के कारण आ रहा है ज्यादा बिजली बिल, ये टिप्स करेंगे आपकी बचत

आजकल तापमान इतना बढ़ चुका है कि सुबह 9 से 10 बजे ही पंखे गर्म हवा फेंकनी शुरू कर देते हैं। इस गर्मी से राहत लेने के लिए लोग कूलर और AC का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन जैसे ही AC की ठंडी हवा से राहत की सांस मिलती है,
 

AC Tips : चिलचिलाती गर्मी ने लोगों का जीना बेहाल कर रखा है। आजकल तापमान इतना बढ़ चुका है कि सुबह 9 से 10 बजे ही पंखे गर्म हवा फेंकनी शुरू कर देते हैं। इस गर्मी से राहत लेने के लिए लोग कूलर और AC का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन जैसे ही AC की ठंडी हवा से राहत की सांस मिलती है, लोगों को बिजली बिल की टेंशन सताने लगती है। परंतु अब आपको टेंशन लेने की जरूरत नहीं है। क्योंकि आप एयर कंडीशनर को हमारे बताइए तरीका अनुसार इस्तेमाल करेंगे, तो बिजली बिल में काफी कटौती आएगी। आज हम आपको कुछ तरीके बताने जा रहे हैं, जिससे आप बिजली बिल में राहत पा सकते हैं।

तापमान पर दें ध्यान

अगर आपके AC से शानदार कूलिंग लेना चाहते हैं, तो अपना टेंपरेचर सेट कर ले। कई बार टेंपरेचर की वजह से बिजली बिल अधिक आता है। अगर आप एक के टेंपरेचर को 24 डिग्री पर रखते हैं, तो आपको बिजली की बचत होगी। ज्यादा कूलिंग के चक्कर में 16 या 18 पर टेंपरेचर सेट करने से बिजली बिल बढ़ जाता है।

समय पर करवाएं सर्विस

एयर कंडीशनर से बेहतर कूलिंग पाने के लिए आपको समय पर सर्विस करवाते रहना होगा। अगर आप समय पर रेगुलर सर्विस नहीं करवाते हैं, तो AC की कूलिंग खराब हो जाती है। इसके साथ-साथ गैस लीकेज और अन्य लीकेज जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। जिससे बिजली की खपत बढ़ जाती है।

पंखे का करें इस्तेमाल

अगर आप बिजली बिल को बचाना चाहते हैं, तो आप AC के साथ में पंखे का प्रयोग कर सकते हैं। एयर कंडीशनर से बेहतर कूलिंग पाने के लिए आप टेंपरेचर कम ना करके पंखे को चला सकते हैं। जिससे एयर कंडीशनर की हवा पूरे कमरे में फैल जाएगी और थोड़ी देर में कमरा ठंडा होना शुरू हो जाएगा। जिससे आपको कम टाइम एसी चलाने की जरूरत पड़ेगी।

कमरे में ना आए धूप

कई बार कमरे में खिड़कियां दरवाजे से तेज धूप आती रहती है। जिससे कमरा जल्दी गर्म हो जाता है। अगर आपके कमरे में तेज धूप आ रही है, तो AC चलाने से आपको ठंडक महसूस नहीं होगी और आपको लंबे समय तक कम टेंपरेचर पर AC चलाना पड़ेगा। जिसे आपकी बिजली खपत बढ़ जाएगी।

टाइमर का करें प्रयोग

एसी को चलाते समय आप अपनी जरूरत के हिसाब से टाइमर सेट कर सकते हैं। कई बार हम रात या दिन को ऐसी चालू करने के बाद उसे बंद करना भूल जाते हैं। जिससे बिजली खपत बढ़ जाती है। आप एसी के फीचर टाइमर की मदद से एसी चालू और बंद करने का टाइम सेट कर सकते हैं जिससे आपको फालतू बिजली जलने से राहत मिलेगी।