हरियाणा के इंद्री से खाटू श्याम के लिए सीधी रोडवेज बस सेवा शुरू, जानिए किराया समेत सबकुछ

इंद्री के विधायक रामकुमार कश्यप द्वारा रोडवेज की इस बस का संचालन हरी झंडी दिखाकर किया गया. बता दें कि करनाल के इंद्री और आसपास के इलाकों से बड़ी संख्या में लोग खाटू श्याम दर्शन करने के लिए पहुंचते हैं.
 

Indri : हरियाणा में इंद्री के यात्रियों के लिए हरियाणा रोडवेज की तरफ से अच्छी खबर आ रही है. दर्शन इंद्री से खाटू श्याम के लिए हरियाणा रोडवेज द्वारा बस सुविधा का संचालन किया जा रहा है. रोडवेज की तरफ से इस बस का संचालन करने से यहां की स्थानीय जनता सीधे खाटू श्याम पहुंचकर दर्शन कर सकेगी.

इंद्री के विधायक रामकुमार कश्यप द्वारा रोडवेज की इस बस का संचालन हरी झंडी दिखाकर किया गया. बता दें कि करनाल के इंद्री और आसपास के इलाकों से बड़ी संख्या में लोग खाटू श्याम दर्शन करने के लिए पहुंचते हैं. पहले यह बस सुविधा सीधी ना होने के कारण श्रद्धालुओं को निजी वाहन या फिर दूसरी जगह से बस पकड़नी पड़ती थी. परंतु अब उनके लिए दर्शन करना आसान हो गया है. इंद्री के स्थानीय निवासियों द्वारा सीधी बस सेवा शुरू करने की मांग पिछले कुछ समय से की जा रही थी. जिसको सरकार द्वारा सोमवार को पूरा कर दिया गया है.

सीधी बस सेवा की मांग

विधायक रामकुमार कश्यप हरी झंडी दिखाकर बस को रवाना करने के बाद बताया कि, इंद्री की जनता लंबे समय से इस सीधी बस सेवा की मांग कर रही थी. मांग को अब पूरा किया जा रहा है. हरियाणा रोडवेज की तरफ से इंद्री से खाटू श्याम के लिए चलाई जा रही है बस सप्ताह में तीन दिन चलेगी. इस बस का सोमवार वीरवार और शनिवार को संचालन किया जा रहा है.

हरियाणा रोडवेज द्वारा इस बस का किराया 505 रुपए निर्धारित किया गया है. इंद्री से खाटू श्याम जाने वाले श्रद्धालु हरियाणा रोडवेज की सीधी बस सेवा के माध्यम से 469 किलोमीटर का सफर तय कर सकेंगे.