हरियाणा में पीजीटी के 3069 पदों पर होगी भर्ती, 14 अगस्त तक कर सकते हैं आवेदन
Jobs Recruitment In Haryana : शिक्षक बनने की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है। हरियाणा लोक सेवा आयोग (एचपीएससी) पीजीटी के 3069 पदों पर भर्ती करेगा। इसको लेकर 25 जुलाई से 14 अगस्त तक आवेदन किए जा सकेंगे। आयोग की ओर से इसको लेकर नोटिस जारी कर दिया गया है। ये पद हरियाणा और मेवात कैडर दोनों के हैं।
किस विषय का पेपर किस भाषा में होगा?
अंग्रेजी माध्यम: जीव विज्ञान, रसायन विज्ञान, गृह विज्ञान, गणित और भौतिकी।
अंग्रेजी और हिंदी माध्यम: वाणिज्य, अर्थशास्त्र, ललित कला, भूगोल, इतिहास, संगीत, शारीरिक शिक्षा, राजनीति विज्ञान, मनोविज्ञान और समाजशास्त्र।
अंग्रेजी, हिंदी, संस्कृत, उर्दू और पंजाबी के पेपर संबंधित विषय की भाषा में ही लिए जाएंगे।
भर्ती के लिए सबसे पहले स्क्रीनिंग टेस्ट होगा. कम से कम 25 फीसदी अंक लाने वालों की ही विषय ज्ञान परीक्षा होगी. जिसमें कटऑफ 35 फीसदी निर्धारित की गई है. पांच विषयों के पेपर अंग्रेजी माध्यम में पूछे जाएंगे जबकि 10 विषयों के पेपर अंग्रेजी और हिंदी दोनों माध्यम में पूछे जाएंगे. भाषा विषयों के पेपर संबंधित भाषा में ही होंगे. यानी संस्कृत पीजीटी के लिए लिया जाने वाला पेपर संस्कृत भाषा में ही होगा. विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए केंद्रीय सशस्त्र सुरक्षा बलों की 225 टुकड़ियां तैनात की गई हैं.
इन 5 विषयों में सबसे ज्यादा पद हैं
विषय पद राजनीति विज्ञान 283, गणित 414, रसायन विज्ञान 255, भौतिकी विज्ञान 410, जीव विज्ञान 233
हरियाणा पुलिस अब प्रदेश भर में 5 हजार होमगार्ड तैनात करेगी। गृह सचिव से मंजूरी मिलने के बाद डीजीपी ने सभी जिलों में होमगार्ड की तैनाती के लिए दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं। यह तैनाती 1 अगस्त से 31 अक्टूबर तक चुनाव के दौरान की जाएगी।