Haryana: 49 लाख लोगों को 500 रुपए में मिलेगा गैस सिलेंडर, राज्य सरकार ने की घोषणा
Haryana News : हरियाणा सरकार की तरफ से प्रदेश की जनता के लिए कई कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही है. प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने हरियाली तीज के अवसर पर रसोई गैस सिलेंडर को लेकर बड़ी घोषणा की है.
Gas Cylinder Rate In Haryana : हरियाणा सरकार की तरफ से अंत्योदय परिवारों के लिए 500 रूपए में रसोई गैस सिलेंडर दिया जाएगा. प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने ₹500 में गैस सिलेंडर देने की घोषणा की थी. अब इस घोषणा को प्रदेश में जमीनी स्तर पर उतार दिया गया है. हरियाणा प्रदेश के 49 लाख गरीब परिवारों को इस योजना के माध्यम से फायदा मिलने वाला है.
पोर्टल हुआ लॉन्च
हरियाणा सरकार ने अंतोदय परिवारों के लिए मौज कर दी है. हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने चंडीगढ़ में परियोजना के तहत पोर्टल लॉन्च कर दिया है. मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा प्रदेश की बहनों को इस योजना से काफी तगड़ा फायदा पहुंचाने वाला है. इस योजना से बहनों को 1500 करोड रुपए सालाना का फायदा मिलने वाला है. भाजपा की डबल इंजन सरकार का मुख्य लक्ष्य है कि प्रदेश की जनता का ज्यादा से ज्यादा पहुंच फायदा पहुंचाया जाए. सरकार का मुख्य लक्ष्य है कि गरीब और अंत्योदय परिवारों के जीवन को सरल बनाया जा सके.
BPL परिवारों को सस्ता सिलेंडर
हरियाणा में बीपीएल परिवारों की अब मौज हो गई है. प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने उनके लिए बड़ी घोषणा को अब धरातल पर उतार दिया है. इसी कड़ी में अब हरियाणा प्रदेश के बीपीएल परिवारों को 500 में रसोई का सिलेंडर मिलेगा. हरियाणा सरकार रसोई गैस सिलेंडर पर ₹500 से ज्यादा खर्च होने वाली राशि को खुद वहन करेंगी. प्रदेश के उपभोक्ताओं के अकाउंट में गैस सिलेंडर की सब्सिडी का रुपया डाल दिया जाएगा. हरियाणा प्रदेश में मौजूदा समय में रसोई गैस सिलेंडर का दाम 822 रूपए है.
इस तरफ करे पंजीकरण
मुख्यमंत्री ने कहा कि ग्राहक योजना का लाभ घर बैठे ही https.//epds.haryanafood.gov.in लिंक पर पंजीकरण कर सकते हैं। एक वर्ष में उपभोक्ता बारह गैस सिलेंडर खरीद सकते हैं। उन्हें हर महीने गैस सिलेंडर भरवाने पर 500 रुपये से अधिक की अतिरिक्त राशि वापस दी जाएगी। उपभोक्ता को एसएमएस के माध्यम से इसकी जानकारी दी जाएगी। मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव वी उमाशंकर, मुख्यमंत्री की अतिरिक्त प्रधान सचिव आशिमा बराड़ और सूचना, जनसंपर्क, भाषा और संस्कृति विभाग के महानिदेशक मंदीप सिंह बराड़ कार्यक्रम में उपस्थित थे।
पोषण जागृति का आयोजन
प्रदेश के महिला एवं बाल विकास विभाग 10 सितंबर तक पोषण जागृति महीने का आयोजन करेगा। इस दौरान विभाग पोषण सेमीनार, बोली, मेहंदी, योगा, पौष्टिक थाली, मिलेट-आधारित व्यंजन प्रतियोगिता और शपथ समारोह का आयोजन करेगा।
विभाग के आयुक्त एवं सचिव अमनीत पी. कुमार ने बताया कि सभी जिला कार्यक्रम अधिकारी, महिला एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी, पोषण अभियान के कार्मिक और सुपरवाइजर को पोषण जागृति माह के दौरान जागरूकता फैलाने के लिए प्रतियोगिताएं करने के लिए निर्देश दिए गए हैं। निदेशक मोनिका मलिक ने बताया कि हरियाणा राज्य पोषण माह के अलावा राज्य स्तरीय जागृति माह भी करता है, जिससे जनता को एकजुट करने के लिए कार्यक्रमों का आयोजन किया जा सके।