उत्तर प्रदेश में बिजली उपभोक्ताओं के लिए अच्छी खबर, 19 हजार गांव इलेक्ट्रिक तारों से मुक्त
UP की करीब 24 करोड़ की विशाल आबादी वाले राज्य में विद्युत पैदावार व वितरण को कभी एक बड़ी समस्या के रूप में देखा भी जाता था. मगर UP सरकार ने ना सिर्फ बिजली के पैदावार पर बल दिया, बल्कि इसके वितरण व्यवस्था को ज़्याद दुरुस्त करते हुए बड़ी संख्या में नये कनेक्शन भी दिये हैं.
लखनऊ: UP की करीब 24 करोड़ की विशाल आबादी वाले राज्य में विद्युत पैदावार व वितरण को कभी एक बड़ी समस्या के रूप में देखा भी जाता था. मगर UP सरकार ने ना सिर्फ बिजली के पैदावार पर बल दिया, बल्कि इसके वितरण व्यवस्था को ज़्याद दुरुस्त करते हुए बड़ी संख्या में नये कनेक्शन भी दिये हैं. Power for All योजना के तहत राज्य में अब तक 1.58 करोड़ नए कनेक्शन बनाए गए हैं। UP, सौभाग्य योजना के तहत राज्य में अबतक 62.18 लाख विद्युत कनेक्शनों के साथ देश में पहला स्थान पर है।
सौर ऊर्जा पर विशेष फोकस
सौर ऊर्जा के माध्यम से राज्य की विद्युत आवश्यकताओं को पूरा करने पर CM योगी आदित्यनाथ का विशेष जोर भी दिया है। इसके लिए अयोध्या, भारत की पहली सोलर सिटी का मॉडल बनाया भी जा रहा है, प्रयोग किया भी जाएगा। वहीं, बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे को 'सोलर एक्सप्रेस वे' के रूप में विकसित करने का काम भी तेजी से चल भी रहा है। इसके तहत, राज्य के 10 जिलों में 250 दुर्गम गांवों को सौर ऊर्जा से जोड़ा गया है।
प्रदेश में 53,354 सोलर पॉवर पैक संयंत्र स्थापित
सौभाग्य योजना के माध्यम अब तक UP में करीब 53,354 सोलर पॉवर पैक संयंत्र स्थापित किये जा चुके हैं. साथ ही UP में 365 मेगावॉट क्षमता का सोलर पार्क बनाया जा रहा है। इसी तरह, सार्वजनिक सड़क प्रकाश के लिए करीब 21 हजार से ज्यादा सोलर लाइट संयंत्रों की स्थापना भी पूरी हो चुकी है।
बिजली चोरी -
आपको बता दे की UP के करीब 3.32 करोड़ से ज्यादा विद्युत उपभोक्ताओं को भरपूर बिजली प्रदान करने के लिए प्रदेश में बिजली पैदावार की क्षमता को बढ़ाकर अब 30462 मेगावाट तक पहुंचा भी दिया गया है. आपकि जानकारी के लिए बता दे की वहीं बिजली चोरी को रोकने में UP सरकार ने बड़े पैमाने पर अनमीटर्ड उपभोक्ताओं के परिसरों में मीटर इंस्टॉल करने का कार्य भी तेजी से किया है.
UP की योगी सरकार भी नए विद्युत उपकेंद्रों को बना रही है।
UP की योगी सरकार भी विद्युत उपभोक्ताओं को बेहतर सुविधा प्रदान करने के लिए तत्पर है। 3 लाख 61 हजार से अधिक शिकायतों का निस्तारण पोर्टल ने किया है। साथ ही सरकार ने बिजली विभाग में स्थानीय चार्टर लागू किया है। योगी सरकार ने लगभग 16 लाख नए ट्रांसफॉर्मर लगाकर विद्युत वितरण को और अधिक गतिशील बनाया है। प्रदेश में लाइन लॉस 22 % से घटकर 17 % हो गया है।
केवी के 738 नये उपकेंद्र स्थापित -
यूपी की योगी सरकार भी नए विद्युत उपकेंद्रों को काफी तेजी से बना भी रही है। आपको बता दे की 33/11 केवी में 738 नए उपकेंद्र बनाए भी गए हैं और 1482 उपकेंद्रों की क्षमता और ज्यादा बढ़ा दी गई है। सबसे बड़ी उपलब्धि, इन सबके बावजूद, पिछले चार वर्षों में बिजली की दरों में कोई बढ़ोतरी भी नहीं हुई है।
ये पढ़ें : उत्तर प्रदेश के इस जिले को 8 नए विद्युत उपकेंद्र की मिली बड़ी सौगात, जमीन भी कर ली गई चिन्हित