UP के इन 2 शहरों के बीच बनाया जाएगा फोर लेन हाईवे, 1078 करोड़ आएगा खर्च, 3 बड़े पुल होंगे चौड़े
UP News : यूपी के इन दो शहरों के बीच फोर लेन हाईवे बनाया जाएगा। मिली जानकारी के मुताबिक आपको बता दें कि इससे बनाने में 1078 करोड़ रुपये की लागत आएगी...शासन ने प्रदेश के विभिन्न जिलों में प्रस्तावित कुल 17 परियोजनाओं के साथ औरैया जिले की इस बड़ी परियोजना को हरी झंडी दे दी है।
Saral Kisan, Highway : बिलरायां पनवाड़ी राजमार्ग पर औरैया के जालौन चौराहे से लेकर दिबियापुर के असेनी तक का हिस्सा जल्द ही फोरलेन हो जाएगा। 25 किलोमीटर लंबे इस मार्ग को लगभग 1078 करोड़ रुपये की लागत से फोरलेन किया जाना प्रस्तावित है। शासन ने प्रदेश के विभिन्न जिलों में प्रस्तावित कुल 17 परियोजनाओं के साथ औरैया जिले की इस बड़ी परियोजना को हरी झंडी दे दी है। जुलाई तक इस परियोजना के इस्टीमेट को स्वीकृति मिलने की उम्मीद है।
जिला मुख्यालय को प्रदेश मुख्यालय को सीधे जोडने की योजना के तहत बिलरायां पनवाड़ी राजमार्ग के चौड़ीकरण का प्रस्ताव कई बार पीडब्ल्यूडी द्वारा शासन में भेजा गया। 31 मई को प्रदेश शासन की ओर से प्रदेश के विभिन्न जिलों में कुल 17 बड़ी परियोजनाओं को अनुमोदित किया गया। इन्हीं परियोजनाओं में राजमार्ग पर स्थित औरैया के जालौन चौराहे से लेकर दिबियापुर से असेनी तक 25 किलोमीटर लंबे टू लेन मार्ग को फोर लेन किए जाने का भी अनुमोदन किया गया है।
अनुमोदन मिलने के बाद पीडब्ल्यूडी ने इस मार्ग के चौड़ीकरण के लिए 1078 करोड़ का इस्टीमेट तैयार कर उच्चाधिकारियों की संस्तुति के लिए भेजा है। जुलाई तक शासन से इस्टीमेट स्वीकृति जारी होने की उम्मीद है। इसके बाद फोर लेन निर्माण का रास्ता साफ हो जाएगा। बता दें बिलरायां पनवाड़ी राजमार्ग औरैया में जालौन सीमा से बेला तक फोरलेन होने से छूटा है। इस मार्ग पर यातायात बढने के कारण कई दशकों से मार्ग को फोरलेन किए जाने की मांग उठाई जा रही है। दिबियापुर से औरैया के जालौन चौराहे तक फोरलेन होने के बाद जिला मुख्यालय ककोर नेशनल हाई-वे 19 (पूर्व में एनएच-2) से होते हुए प्रदेश मुख्यालय से जुड़ जाएगा।
सड़क के चौड़ीकरण से कस्बेवासियों को होगी परेशानी-
कस्बा दिबियापुर में लगभग तीन किलोमीटर हिस्से में सड़क किनारे व्यवसायिक प्रतिष्ठान एवं घर बने हैं। सड़क के चौड़ीकरण होने से कस्बा के लोगों को काफी नुकसान उठाना पड़ेगा। इसके चलते कई बार यहां के लोग दिबियापुर में बाईपास निर्माण की मांग उठाते रहे हैं, लेकिन अब शासन से अनुमोदन होने के बाद कस्बे के बीच से ही फोरलेन निर्माण बनेगा। इससे दिबियापुर वासियों का परेशान होना लाजिमी है।
तीन बड़े पुल होंगे चौड़े-
सड़क चौड़ीकरण के लिए दिबियापुर में नहर पुल, रेल ओवर ब्रिज एवं चिचौली में सेंगर नदी पर पुल समेत रास्ते में पड़ने वाले सभी पुल व पुलियों को चौड़ा किया जाएगा। दिबियापुर में रेल ओवर ब्रिज से सटकर 10 मीटर चौड़ा नया रेल ओवर ब्रिज (औरैया से कन्नौज की ओर जाते समय बायीं ओर) बनाने का प्रस्ताव है। इसके बाद सात मीटर चौड़़ी सर्विस रोड दिए जाने का प्रावधान किया गया है। दिबियापुर में निचली गंगा नहर के ऊपर बने सिंचाई विभाग के संकरे पुल के साथ छेड़छाड़ नहीं की जाएगी। क्योंकि यहां सिंचाई विभाग का रेग्युलेटर बना है। वर्तमान नहर पुल के दोनों ओर 13-13 मीटर चौड़े दो पुल बनाने के प्रस्ताव का इस्टीमेट तैयार किया गया है।
चिचौली में सेंगर नदी पर बने पुल के सटाकर एक नए पुल का निर्माण किया जाना प्रस्तावित है। वहीं, प्रस्तावित इस्टीमेट में खुले रास्ते पर राजमार्ग की चौड़ाई 30 मीटर एवं कस्बा क्षेत्र में 27 मीटर किए जाने का प्रस्ताव है। सड़क के दोनों ओर ढाई ढाई मीटर का कच्चा कार्य एवं बीच में ढाई मीटर का डिवाइडर का प्रस्ताव है। सड़क चौड़ीकरण के दौरान सड़क किनारे लगे लगभग 10 हजार पेड़ों को काटने के बजाय स्थानांतरित करने की योजना है।
हवाले से, जालौन चौराहे से लेकर असेनी तक सड़क चौड़ीकरण का इस्टीमेट सोमवार को प्रदेश मुख्यालय में जमा हो जाएगा। जुलाई तक स्वीकृति मिलने की उम्मीद है। पड़ोसी जनपद मुख्यालय को फोर लेन से जोडने की योजना के अंतर्गत जालौन चौराहे से लेकर जालौन सीमा तक 325 करोड़ रुपए का प्रस्ताव भेजा जा रहा है। इसमें यमुना नदी पर पुल के चौड़ीकरण भी होगा। असेनी से बेला तक मार्ग के चौड़ीकरण के प्रस्ताव को राज्य योजना से प्रस्तावित किया जाएगा। दिबियापुर में बाईपास के प्रस्ताव भी भेजा जा चुका है।
ये पढे : Delhi NCR में बनेंगे 3 नए एक्सप्रेसवे, UP , राजस्थान, हरियाणा को मिलेगा लाभ, 4 साल में पूरा होगा काम