Expressway : दिल्ली से देहरादून एक कारण से अटका दिल्ली-देहरादून हाईवे का काम, जानें कब होगा शुरू

दिल्ली- देहरादून हाईवे को लेकर बड़ा अपडेट जारी किया है, इस समय हाईवे का 60 पर्सेंट से अधिक काम पूरा हो चुका है। हाईवे के एलिवेटेड हिस्से को बनाने के लिए 256 पिलर्स की जरूरत है, अधिकतर जानकारी पाने के लिए जुडे रहे खबर के साथ अंत तक।

 

Saral Kisan : दिल्ली- देहरादून हाईवे (Delhi-Dehradun Highway update) के एलिवेटेड हिस्से के लिए 256 पिलर्स बनाए जाने हैं। शास्त्री पार्क के पास चार पिलर बनाने के लिए डीडीए को जमीन उपलब्ध करानी थी। जमीन मिलने में देरी हुई, इसलिए उनका काम रुका हुआ था। नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एनएचएआई) का कहना है कि इसके लिए दो सरकारी विभागों के बीच जो भी प्रक्रिया पूरी की जानी थी वह पूरी कर ली गई है। बहुत जल्द इन बचे हुए पिलर्स को बनाने काम भी पूरा कर लिया जाएगा।

क्यों नहीं तैयार हुए चार पिलर्स

NHAI ने बताया कि शास्त्री पार्क के पास पिलर्स बनाने वाली जगह डीडीए के अधीन है। इसलिए, डीडीए से आधिकारिक रूप से यह जमीन हाईवे को हैंडओवर होनी चाहिए थी। इस कार्य में थोड़ा समय लग गया। इसलिए पिलर्स बनाना शुरू नहीं हुआ। उनका कहना है कि अब यह मामला सुलझा लिया गया है। जल्द ही काम शुरू कर दिया जाएगा। चार पिलर्स को छोड़कर बाकी सभी पिलर्स तैयार हैं। एनएचएआई का कहना है कि इस समय हाईवे का 60 पर्सेंट से अधिक काम पूरा हो चुका है। हाईवे तय डेडलाइन (मार्च 2024) तक पूरा कर लिया जाएगा।

राजधानी में कहां से गुजरेगा दिल्ली-देहरादून हाईवे

दिल्ली- देहरादून हाईवे, अक्षरधाम मंदिर से शुरू हो रहा है। हाईवे का एलिवेटेड हिस्सा (elevated section of highway) गीता कॉलोनी श्मशान घाट के पास से शुरू होता है, जो खजूरी पुश्ता रोड पर पुलिस ट्रेनिंग कॉलेज के पास खत्म होता है। हाईवे इस बीच कैलाश नगर स्थित महावीर स्वामी पार्क के अंदर से होता हुआ पहले रेलवे लाइन फिर दिल्ली मेट्रो को पार करेगा। इसके बाद शास्त्री पार्क फ्लाईओवर के ऊपर से होता हुआ पुश्ता रोड पर आगे बढ़ेगा। हाईवे खजूरी चौक पर बने फ्लाईओवर और उसके साथ से गुजर रही दिल्ली मेट्रो फेज 4 की लाइन के ऊपर से गुजरेगा। मेट्रो लाइन की वजह से इस हिस्से में हाईवे के पिलर्स की ऊंचाई 25 मीटर रखी गई है।

ये पढ़ें : उत्तर प्रदेश के इन 2 जिलों की मौज बनेगा नया हाईवे, 26 से ज्यादा गावों की जमीन होगी अधिग्रहण