अमरोहा : बिजली विभाग की टीम ने अचानक मारा छापा, 6 लोगों के खिलाफ हुआ मामला दर्ज

Uttar Pradesh :उत्तर प्रदेश के इस जिले में बिजली विभाग की विजिलेंस टीम ने कल यानी शनिवार को चेकिंग अभियान चलाया। 

 

UP News : उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले में बिजली विभाग की विजिलेंस टीम ने कल यानी शनिवार को चेकिंग अभियान चलाया। इस रेड के दौरान शहर के मुल्लाना मोहल्ले में कटिया कनेक्शन। से 6 घरों में बिजली चोरी की जा रही थी। विभाग ने इन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। 

मुख्य अधिकारी राजेश कुमार ने आदेश दिए, कि जिन क्षेत्रों में ज्यादा बिजली की खपत हो रही है। वहां अभियान चलाया जाए। इसके बाद विद्युत वितरण निगम की टीम के xen पुनीत निगम के साथ मिलकर विजिलेंस टीम ने शहर में चेकिंग अभियान चलाया। 

शहर के शाह विलायत शाह, दाउससराय में दो बकाएदारों के ₹100000 बकाया थे। उनके मीटर उखाड़ कर विभाग साथ ले आया। दो ग्राहकों के मौके पर लोड बढ़ाया गया। इसके साथ ही मोहल्ला मौलाना में 6 घरों में बिजली चोरी पकड़ी गई। एसडीओ गुरुदेव विहार प्रजापति ने जानकारी देते हुए बताया कि बिजली चोरी के लिए 6 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया गया है। आगे इसी तरह चेकिंग अभियान चलता रहेगा।