Bijli Bill : इस राज्य के लोगों को बिजली बिल में मिलेगी विशेष छूट, सीएम ने किया ऐलान 
 

Electricity Subsidy : गर्मी से बचने के लिए बिजली का जमकर इस्तेमाल किया जा रहा है। जिससे बिजली बिल भी ज्यादा आ रहा है। लेकिन राज्य सरकार ने अपने फैसले से आम जनता को बड़ी राहत दी है।

 

Electricity bill : केरल के रास्ते से 1 जून को भारत में मानसून एंट्री कर चुका है। लेकिन उत्तर भारत के कई राज्य अभी भी भयंकर गर्मी की चपेट में है। गर्मी से बचने के लिए लोग कूलर, एसी जैसे इलेक्ट्रिक उपकरणों का सहारा ले रहे हैं। ऐसे में गर्मी से बचने के लिए बिजली का जमकर इस्तेमाल किया जा रहा है। जिससे बिजली बिल भी ज्यादा आ रहा है। लेकिन राज्य सरकार ने अपने फैसले से आम जनता को बड़ी राहत दी है। बिजली बिल पर पड़ने वाला खर्च कम करने के लिए सरकार ने अहम कदम उठाया है। 

नहीं लिया जाएगा मासिक शुल्क 

हरियाणा सरकार ने ऐलान किया है कि घरेलू बिजली उपभोक्ताओं से न्यूनतम मासिक शुल्क नहीं लिया जाएगा। अब बिजली बिल लेने के लिए सिर्फ यूनिट खपत के आधार पर बिल बनेगा। हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने एक आधिकारिक बयान में बताया कि हरियाणा के लोगों को सिर्फ उतना बिजली का बिल मिलेगा, जितनी यूनिट वह खपत करेंगे। इस ऐलान के बाद हरियाणा के बिजली उपभोक्ताओं को बड़ी राहत मिली है। 

सरकार देगी सब्सिडी 

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने बताया कि प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना के तहत अतिरिक्त सब्सिडी योजना की शुरुआत करते हुए गरीब परिवार की छत पर सोलर यूनिट लगाने के लिए केंद्र सरकार ₹60 हजार सब्सिडी देगी। यह सब्सिडी उन परिवारों को दी जाएगी, जिनकी सालाना आय एक लाख 80 हजार रुपए से कम है। 

गरीब परिवारों का नहीं आयेगा कोई खर्च 

हरियाणा के कम नायब सिंह सैनी में बताया कि सरकार अपनी तरफ से गरीब परिवारों को ₹50000 की सब्सिडी देगी। इस प्रकार गरीबों को अपनी छत पर सोलर यूनिट लगवाने के लिए कोई खर्च नहीं करना पड़ेगा। एक अनुमान के अनुसार एक यूनिट सोलर लगवाने के लिए करीबन 110000 का खर्च आता है। सीएम ने बताया कि 1 लाख 80 हजार रुपए से लेकर ₹300000 सालाना की आय वालों को केंद्र सरकार की ओर से ₹60000 और राज्य सरकार की ओर से ₹20000 सब्सिडी दी जा रही है।