सरसों सहित इन खाद्य तेलों में आई भारी गिरावट, जानिए आज के ताजा भाव
Mustard Oil Price : मंडियों में सरसों की आवक काफी कमजोर चल रही है। लेकिन इसके बावजूद भी आयातित तेलों के थोक भाव में लिवाली की कमी देखने को मिल रही है। इसी वजह से सरसों सहित करीबन तेल-तिलहन के दाम में गिरावट देखने को मिली है। वही मूंगफली तेल के भाव उसी स्तर पर बने हुए हैं। क्योंकि शिकागो और मलेशिया एक्सचेंज में गिरावट देखने को मिली है। बाजार के जानकारों का कहना है कि आयातित तेल के थोक भाव में गिरावट आने की वजह से सस्ता तेल देखने को मिल रहा है।
वही लिवाली सीजन में मांग के चलते आयातित खेंप पहुंच रही है। तेल तिलहन का न्यूनतम समर्थन मूल्य अधिक होने के कारण देसी तेलों की लिवाली कम चल रही है और काफी महंगा भी मिल रहा है। जिससे लोगों का रुझान आयातित तेलों की ओर ज्यादा देखने को मिल रहा है।
किसान हुए परेशान
मंडियों के हालत की बात की जाए तो सरसों की आवक में गिरावट देखने को मिल रही है। गिरावट आने की मुख्य वजह सरसों की लिवाली कमजोर चल रही है। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि कारोबारी की हालत इतनी कमजोर चल रही है कि वह खाद्य तेल का स्टॉक करने में सक्षम नहीं है। वहीं लोगों का कहना है कि तिलहन की पैदावार बढ़ने से क्या फायदा होगा, जब पिछले 2 साल से पुराना सरसों का स्टॉक भी बचा हुआ है।
तेल तिलहन के भाव
- सरसों तिलहन - 5,900-5,940 रुपये
- मूंगफली - 6,425-6,700 रुपये
- मूंगफली तेल मिल डिलिवरी (गुजरात) - 15,350 रुपये
- मूंगफली रिफाइंड तेल 2,290-2,590 रुपये
- सरसों तेल दादरी- 11,550 रुपये
- सरसों पक्की घानी- 1,870-1,970 रुपये
- सरसों कच्ची घानी- 1,870-1,995 रुपये
- तिल तेल मिल डिलिवरी - 18,900-21,000 रुपये
- सोयाबीन तेल मिल डिलिवरी दिल्ली- 10,100 रुपये
- सोयाबीन मिल डिलिवरी इंदौर- 9,800 रुपये
- सोयाबीन तेल डीगम, कांडला- 8,400 रुपये
- सीपीओ एक्स-कांडला- 8,740 रुपये
- बिनौला मिल डिलिवरी (हरियाणा)- 9,500 रुपये
- पामोलिन आरबीडी, दिल्ली- 9,900 रुपये
- पामोलिन एक्स- कांडला- 8,980 रुपये (बिना जीएसटी के)
- सोयाबीन दाना - 4,410-4,430 रुपये
- सोयाबीन लूज- 4,220-4,345 रुपये
- मक्का खल (सरिस्का)- 4,125 रुपये