जल्द ही चलती ट्रेन में शादी करने का सपना होगा सच, चलाई जाएगी पैलेस ऑन व्हील्स रेलगाड़ी
Royal train Palace on Wheels : चलती ट्रेन में शादी करने का सपना साकार होगा। शाही ट्रेन पैलेस ऑन व्हील्स में शादियां व अन्य रस्में निभाई जा सकेंगी। इसके लिए ट्रेवल कंपनी से करार हो गया है। ट्रेन का नया सीजन 20 जुलाई से शुरू होगा और माना जा रहा है कि साल के अंत तक इसमें कम से कम पांच शादियां होंगी। मालूम हो कि अब तक दुनिया में ट्रेनों में शादियां नहीं होती हैं और अब पैलेस ऑन व्हील्स पहली ऐसी ट्रेन होगी, जिसमें लोग शादी कर सकेंगे। पैलेस ऑन व्हील्स जयपुर, सवाई माधोपुर, चित्तौड़गढ़, उदयपुर, जैसलमेर, जोधपुर, भरतपुर और आगरा तक सफर कराती है। इसके बाद वह दिल्ली जाएगी।
शादी का शुल्क दूरी और कोच के हिसाब से तय होगा। इसमें हल्दी, मेहंदी, महिला संगीत, भोज कार्यक्रम से लेकर फेरे और डांस कार्यक्रम तक सब कुछ आयोजित किया जा सकेगा। अभी सिर्फ एमओयू साइन हुआ है और जल्द ही रेवेन्यू शेयरिंग और किराया, खर्च आदि तय हो जाएंगे। पैलेस ऑन व्हील्स में शादी के लिए अलग से कोई राशि नहीं ली जाएगी। लेकिन पहले बुकिंग करानी होगी। अगर कोई व्यक्ति दिल्ली से सवाई माधोपुर या जयपुर जाना चाहता है तो प्रति व्यक्ति ही शुल्क लिया जाएगा। शादी में जो भी व्यवस्थाएं होंगी, व्यक्ति उन्हें अपने स्तर पर खर्च कर सकेगा।
रेवेन्यू बढ़ेगा, अभी सिर्फ विदेशी ही जाते हैं
फिलहाल पैलेस ऑन व्हील्स की हालत ठीक नहीं है और यह काफी महंगी होने की वजह से सिर्फ 99% विदेशी पर्यटक ही इसका लुत्फ उठा पाते हैं। लेकिन अब इस नए प्रोग्राम से उम्मीद है कि बॉलीवुड, भारतीय कारोबारी और दूसरे लोग पैलेस ऑन व्हील्स में बुकिंग कराएंगे और इससे रेवेन्यू बढ़ेगा। ट्रेन में प्रति व्यक्ति प्रतिदिन का औसत किराया 1 लाख रुपये है। तब तक।