उत्तर प्रदेश में घने कोहरे को लेकर अलर्ट हुआ जारी, जानें मौसम की पूरी जानकारी

UP Weather Update : उत्तर प्रदेश में इन दिनों ठंड का कहर जारी है। साथ ही उधर कोहरे ने भी आम लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी है। मंगलवार को कई जिलों में घना कोहरा पड़ने की संभावना जताई गई है। वहीं प्रदेश में रात के समय कड़ाके की ठंड पड़ना अभी भी जारी है। जबकि दिन में अभी भी ठीक ठाक धूप निकल रही है। जिससे आम जनता को थोड़ी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
 

Saral Kisan : यूपी में आज पश्चिमी और पूर्वी इलाके में मौसम शुष्क रहने की संभावना है। हालांकि इस समय प्रदेश के दोनों ही हिस्सों में कहीं-कहीं पर घना से अत्यधिक घना कोहरा पड़ने की उम्मीद बताई गई है। इसकी सतह की दृश्यता 50 मीटर से 199 मीटर तक होने की संभावना है। मंगलवार को बहराइच, लखीमपुर खीरी, सहारनपुर, शामली, मुज़फ्फरनगर और बागपत जिले में घना कोहरा पड़ने की संभावना बताई गई है। इसके साथ ही मेरठ, बिजनौर, अमरोहा, मोरादाबाद, रामपुर, बरेली और पीलीभीत में भी घना कोहरा पड़ने के आसार बताए गए हैं।

इन राज्यों में कोहरा पड़ने की संभावना

इसी बीच आजमगढ़, मऊ, गोंडा, प्रतापगढ़, वाराणसी, जौनपुर, गाजीपुर, बलरामपुर और श्रावस्ती जिले में भी कोहरा पड़ने की उम्मीद है। इसके अलावा सीतापुर, हरदोई, फर्रुखाबाद, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, सुल्तानपुर, अयोध्या, अम्बेडकर नगर और गाजियाबाद में घना कोहरा पड़ेगा। हापुड़, गौतम बुद्ध नगर, अलीगढ, बुलंदशहर, अलीगढ, कासगंज, सहारनपुर, संभल और बदायूं में भी घना कोहरा पड़ने की संभावना है।

साथ ही अन्य शहरों का तापमान

इसी तरह 27 दिसंबर को भी पश्चिमी और पूर्वी उत्तर प्रदेश में मौसम शुष्क रहेगा जबकि दोनों हिस्सो में कुछ जगहों पर घना से अत्यधिक घना कोहरा पड़ने की उम्मीद जताई गई है। वहीं हमीरपुर में 6.2℃, मुजफ्फरनगर में 7.0℃, नजीबाबाद में 7.8℃, कानपुर शहर में 8.0℃, अयोध्या में 8.5℃, मुरादाबाद में 8.0℃ न्यूनतम तापमान रिकार्ड किया गया है। इसके साथ ही मेरठ में 9.1℃, शाहजहांपुर में 9.2℃, बरेली में 9.5℃, फतेहगढ़ में 9.5℃, गाजीपुर में 9.8℃, सुल्तानपुर में 9.8℃ और फतेहपुर में 9.2 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया है।

ये पढ़ें : 3 चरणों में विकसित की जाएगी UP की फिल्म सिटी, पहले 250 एकड़ में होगी डेवलेप