Delhi Metro की जैसे ही 7700 बसों में भी कार्ड से कर सकेंगे किराए का भुगतान, 10 प्रतिशत की मिलेगी छूट

आने वाले समय में लोग मेट्रो की तरह बसों में भी कार्ड से किराये का भुगतान कर सकेंगे। दिल्ली सरकार की योजना अभी केवल बसों में ही इसे लागू करने की। ऑटाे और टैक्सी में अभी इसे नहीं किया जाएगा लागू। दिल्ली सरकार (Delhi government) की बसों में प्रतिदिन औसतन 40 लाख से अधिक लोग सफर करते हैं। कुल में करीब 35 प्रतिशत महिलाएं यात्रा करती हैं।

 

Delhi Metro : दिल्ली में जल्द ही बसों में भी नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड (National Common Mobility Card) लागू होगा। दिल्ली सरकार की इसे दिसंबर तक बसों में शुरू कर देने की योजना है। अभी यह कार्ड मेट्रो में लागू हुआ है।

आने वाले समय में लोग मेट्रो की तरह बसों में भी कार्ड से किराये का भुगतान कर सकेंगे। दिल्ली सरकार (Delhi government) की योजना अभी केवल बसों में ही इसे लागू करने की है। ऑटाे और टैक्सी में अभी इसे नहीं किया जाएगा लागू। इन दाेनों सेवाओं में पहले चरण की सफलता के बाद इसे लागू किया जाएगा।

दिल्ली में 7700 से ज्यादा है बसों की संख्या

दिल्ली में डीटीसी और क्लस्टर की मिलाकर बसों की कुल संख्या 7700 से अधिक है। इसमें 800 इलेक्ट्रिक बसें भी शामिल हैं। दिल्ली सरकार की बसों में प्रतिदिन औसतन 40 लाख से अधिक लोग सफर करते हैं। कुल में करीब 35 प्रतिशत महिलाएं यात्रा करती हैं।

रोजाना 25 लाख से ज्यादा लोग पैसा देकर खरीदते हैं टिकट

टिकट तो इन्हें भी लेना अनिवार्य है। मगर इनके लिए टिकट नि:शुल्क है। अगर इन्हें अलग कर दें तो प्रतिदिन 25 लाख से अधिक लोग पैसा देकर टिकट खरीदते हैं। टिकट खरीदने की प्रक्रिया काे आसान बनाने के लिए अब बसों में भी नेशनल कामन मोबिलिटी कार्ड शुरू किया जा रहा है।

कार्ड से भुगतान करने पर दी गई थी 10 प्रतिशत की छूट

वैसे इससे पहले भी मेट्राे में चल रहे वन कार्ड को 2018 में दिल्ली सरकार की बसों में लांच किया गया था। उस समय इस कार्ड से भुगतान करने पर किराया में 10 प्रतिशत की छूट भी दी गई थी।

मगर यह सेवा बंद है, क्योंकि यह कार्ड सफल नहीं रहा है। बसों में अब एनसीएमसी लागू करने की तैयारी है। इस कार्ड से देश में किसी भी जगह पार्किंग, टोल, मेट्रो, ट्रेन टिकट, बस टिकट आदि का पेमेंट किया जा सकेगा।

देश के किसी भी एटीएम से कैश निकाला जा सकेगा। इसके साथ ही 2000 रुपये तक का ट्रांजेक्शन बिना किसी पिन या ओटीपी के किया जा सकेगा।

ये पढे : National Highways : अब हाईवे पर उतरेंगे हैलीकॉप्‍टर, बनेगें 600 हैलीपैड, नितिन गडकरी ने बताया प्लान