उत्तर प्रदेश में सड़कों की कनेक्टिविटी से होगा अलग-अलग क्षेत्रों का आर्थिक विकास
Uttar Pradesh News :उत्तर प्रदेश में लगातार हो रहे सड़कों और हाईवे के निर्माण से बुनियादी ढांचे को काफी मजबूती मिल रही है। इन परियोजनाओं से देश में राज्य की कनेक्टिविटी को काफी बढ़ावा मिल रहा है। प्रदेश में पूर्वांचल एक्सप्रेस वे और बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे जैसे कई प्रोजेक्टों पर काम चल रहा है।
Lucknow News : उत्तर प्रदेश में सड़क तथा हाईवे का निर्माण कर प्रदेश की कनेक्टिविटी तथा बुनियादी ढांचे को लगातार मजबूत बनाया जा रहा है। यूपी में उत्तर प्रदेश में कनेक्टिविटी को मजबूत करने के लिए बुनियादी ढांचा योजनाओं पर काफी काम किया जा रहा है। इसमें पूर्वांचल एक्सप्रेसवे तथा बुलंद खंड एक्सप्रेस में पूरा होना शामिल है।
जो अपने इलाके में आर्थिक विकास को काफी बढ़ावा देगी। यह बात पीडब्लूडी मंत्री के तकनीकी सलाहकार वीके सिंह ने कही। वह शनिवार को सीआईआई द्वारा गोमती नगर स्थित सीआईआई भवन में आयोजित सड़क विकास की निर्माण क्षेत्र में नवीन तकनीक को संभावनाओं अवसरों पर तकनीक सत्र को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने बताया कि हम मार्गो के दीर्घकालिक रखरखाव को सुनिश्चित करने के लिए प्रौद्योगिकी के संदर्भ में पारंपरिक तरीके से नई पद्धति की ओर बढ़ाने की आवश्यकता है। ऐसा करने पर सड़कों की रीसाइकलिंग, पर्यावरणीय संरक्षण तथा लागत और कार्य प्रणाली का ध्यान रखा जाएगा।
सीआईआई यूपी स्टेट काउंसिल की चेयरपर्सन स्मिता अग्रवाल व सीआईआई यूपी चैप्टर के पूर्व अध्यक्ष मनोज गुप्ता ने कहा कि भारतमाला परियोजना के तहत निर्मित इन एक्सप्रेस वे ने न केवल राज्य के सड़क बुनियादी ढांचे को मजबूत किया है। बल्कि देश के आर्थिक और सामाजिक विकास में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
एक्सप्रेस वे बाजारों तक पहुंच में सुधार करते हुए माल और यात्रियों की कुशल आवाजाही की सुविधा प्रदान करते हैं, जिससे समग्र विकास में योगदान मिलता है। इस अवसर पर धर्मवीर सिंह, प्रोफेसर-ट्रांसपोर्टेशन सिस्टम इंजीनियरिंग, सिविल इंजीनियरिंग विभाग, आईआईटी बॉम्बे ने कहा कि सड़क निर्माण के अंतर्राष्ट्रीय मानक के बराबर प्रतिस्पर्धा करने और उससे मेल खाने के लिए भारत में सड़क क्षेत्र में अत्यधिक तकनीकी प्रगति हुई है।