सहारनपुर में फ्लाइट जल्द भरेगी उड़ान, 65 एकड़ जमीन पर बन रहा सिविल एयरपोर्ट

Saharanpur News : उत्तर प्रदेश के जिले सहारनपुर में सरसावा इलाके में बनाए जा रहे सिविल एयरपोर्ट पर यात्री विमान की उड़ान शुरू करने का प्लान बनाया जा रहा है। आशंका जताई जा रही है इसी वर्ष यात्री उड़ान सेवा शुरू कर दी जाएगी।

 

Passenger Aircraft Will Soon Take Off From Saharanpur : उत्तर प्रदेश में अनेको सौगातो के निर्माण कार्य किया जा रहे हैं। राज्य को विकास के तर्ज पर तेजी से आगे बढ़ाया जा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में सरसावा इलाके में सिविल एयरपोर्ट पर यात्री वायुयान की सेवा जल्द ही प्रारंभ करने का प्लान बनाया जा रहा है। नागरिक उद्यान राज्य मंत्री मुरलीधर मोहोल ने इसे लेकर संसद में जानकारी दी है। जानकारी के मुताबिक उन्होंने बताया  इस वर्ष के अंत तक सिविल एयरपोर्ट पर यात्री उड़ान सेवा प्रारंभ कर दी जाएगी।

65 एकड़ क्षेत्र में निर्माण और सिविल एयरपोर्ट में अनेक को भवन तथा नागरिक सुविधा उपलब्ध करवाने की व्यवस्था की जा रही है। एयरपोर्ट में लगभग 2 हजार वर्ग मीटर में सिविल टर्मिनल भवन का निर्माण किया जा रहा है। भवन में बोर्डिंग पास काउंटर, यात्रियों के लिए लाउंज, कैंटीन, कार्यालय, प्रसाधन इत्यादि भवन होंगे। टर्मिनल भवन के अतिरिक्त दो वायुयान खड़े होने के लिए 113 फुट लंबा तथा 73 फुट चौड़ा प्लेटफार्म बना दिया गया है।

टर्मिनल भवन से प्लेटफार्म तक और प्लेटफार्म से हवाई पट्टी तक जाने के लिए 23 मीटर चौड़ा तथा 445 मीटर लंबा ट्रैक भी बनाया गया है। इसके साथ ही 50 कर पार्किंग के लिए और भीतरी आवागमन के लिए 10500 वर्ग मीटर सड़कों का निर्माण होना है।

एयर फोर्स विभाग करेगा रनवे और एटीसी की व्यवस्था

सिविल टर्मिनल के लिए एयर फोर्स के एयर ट्रैफिक कंट्रोल के टावर को ही अस्थाई रूप से इस्तेमाल किया जाएगा। आपातकालीन स्थिति में वायु सेना का अग्निशमन स्टेशन सेवाएं प्रदान करेगा। एयरपोर्ट पर  यात्री विमान संचालन के लिए हवाई पट्टी का निर्माण नहीं होना है। यात्री वायुयान उड़ानों के लिए सिविल एंक्लेव के समीप पहले से ही एयर फोर्स दोबारा इस्तेमाल की जा रही है हवाई पट्टी का प्रयोग किया जाएगा।

4 वर्ष पहले शुरू किया गया था काम

सिविल एयरपोर्ट के निर्माण की प्रक्रिया साल 2020 में शुरू हुई थी। उससे अगले वर्ष सिविल एंक्लेव के निर्माण कार्य की शुरुआत कर दी गई थी। पहले इसकी निर्माण कार्य पूरा करने की सीमा जून 2023 रखी गई थी, बाद में इसे बढ़ाकर नवंबर 2023 कर दी थी, परंतु किसी कारणवंश 2024 की जुलाई बीतने के बाद भी अभी तक सिविल एंक्लेव का निर्माण कार्य पूरा नहीं हो पाया है।