Pyaar Mein Dhokha : बॉयफ्रेंड का फोन चेक करते हुए लड़की को मिली कुछ ऐसी चीज, जिसे देखकर उड़ गए होश
Love Story : गर्लफ्रेंड और बॉयफ्रेंड अक्सर एक दूसरे का फोन चेक करते है, ऐसे हि लड़की जब अपने लवर का फोन देख रही थी तो उसमे उसने कुछ ऐसा देखा जिसे देख उसके होश उड़ गए | क्या है ये मामला, आइये जानते हैं
New Delhi : आज के समय में मोबाइल हर किसी की जिंदगी का अहम हिस्सा बन गया है. फोन के बिना हमारे लिए एक घंटे भी बिताना मुश्किल हो जाता है. आज के समय में गर्लफ्रेंड-बॉयफ्रेंड एक दूसरे का फोन भी चेक करते हैं. हर कोई ऐसा सोचता है कि फोन में ऐसा क्या है जो कोई किसी पूरे दिन इससे चिपक के रहता है. फिर यह फोन रिश्ते टूटने की वजह भी बन जाता है. अमेरिका का एक मामला सामने आया है, जिसमें लड़की ने अपने प्रेमी का फोन चेक किया तो उसके होश उड़ गए.
क्या है मामला
अमेरिका में रहने वाली लिली ने सोशल मीडिया पर अपनी लव स्टोरी के बारे में बताया है. लिली ने कहा कि मैं हमेशा से मानती थी कि मेरा बॉयफ्रेंड सिर्फ मुझे चाहता है. लेकिन एक दिन अचानक मुझे शक हुआ और आधी रात को उठकर मैं उसका फोन चेक करने लगी. तब वह सो रहा था. मुझे उसके फोन में हजारों ऐसे मैसेज मिले, जिसमें मेरा मजाक उड़ाया गया था. उसने अपने दोस्तों से बातचीत में मेरी बॉडी को लेकर अजीब-गरीब बातें की.
बॉडी को लेकर उड़ाया मजाक
लिली ने आगे बताया कि उसके बॉयफ्रेंड ने अपने दोस्तों से बात करते वक्त मेरा मजाक उड़ाया. जिसके बाद मैं खुद को असुरक्षित महसूस करने लगी. लिली ने आगे बताया कि वह फोन नहीं चेक करना चाहती थी. मुझे लगता है यह किसी की प्राइवेसी में दखल देना है. उसने मेरी बॉडी को लेकर ऐसी बातें की जो किसी महिला के लिए नहीं की जानी चाहिए.
ये पढ़ें : उत्तर प्रदेश के इस गांव में नहीं मिलता सरकारी योजनाओं का फायदा, गांव के लोग काट रहे 25 वर्ष से चक्कर