Chankya Niti: गरीब बना देगी आपको यह आदत, आज ही सुधार ले वरना पड़ेगा पछताना

Chanakya Niti For Money: आचार्य चाणक्य को भारत का महाना दार्शनिक और कुटनीतिज्ञ माना जाता है. उन्होंने मानव जीवन के सफलता और असफलता को लेकर कई सारी बातें कही हैं. उनकी बातों का संकलन चाणक्य नीति में किया गया है.
 

Saral Kisan :  चाणक्य नीति के अनुसार, इंसान को अपनी कुछ आदतों को समय रहते सुधार लेना चाहिए, वरना उसको कंगाल होने में देर नहीं लगती है.

अनुभव

आचार्य चाणक्य ने अपने अनुभवों को लोगों तक पहुंचाने के लिए चाणक्य नीति में कई अनुभवों का लोगों के साथ साझा किया है. उनकी ये बातें व्यक्ति अपनी जिंदगी में अच्छी और बुरी चीजों में अंतर को सीखने मदद करती है.

किस्मत का साथ

चाणक्य नीति के अनुसार, सफलता हासिल करने के लिए कड़ी मेहनत के साथ किस्मत का साथ होना जरूरी है. हालांकि, इंसान की कुछ आदतें भी उसको बर्बाद करने के लिए काफी होती हैं. इन गंदी आदतों के होने से धन की देवी मां लक्ष्मी उनके पास आसानी से नहीं टिक पाती और वह मालामाल से कंगाल की कगार पर आ जाता है.

सुबह उठना

आचार्य चाणक्य ने कहा है कि जो व्यक्ति सुबह उठने से लेकर हर काम में आलस दिखाता है. उसके पास कभी भी धन नहीं टिकता. इन लोगों से मां लक्ष्मी हमेशा नाराज रहती है.

ये पढ़ें : Road on Moon: चांद पर बनने जा रहा है हाईवे, कैसे होगा यह चुनौतीपूर्ण काम सफल