Business Tips : अमीरों वाली इस सब्जी की खेती आपको बना देगी मालामाल, कीमत 2000 रुपये किलो
अगर आप भी खेती करके कमाना चाहते है पैसा तो आपको बता दे उस सब्जी के बारे में जिसकी खेती करके आप कमा सकते है मोटा पैसा, अमीरों लोग रखते है इन सब्जियों को खाने का शौक, आइए खबर में जानते है इस सब्जी की खेती के बारे में विस्तार से।
Saral Kisan : अगर आप खेती-किसानी से जुड़ा कोई बिजनेस करके अपनी कमाई को बढ़ाना चाहते हैं तो हम आपके लिए एक जबरदस्त बिजनेस आईडिया लेकर आए हैं. इस बिजनेस में आप थोड़े से पैसे लगाकर तगड़ी कमाई कर सकते हैं. हम बात कर रहे हैं महंगी सब्जियों की खेती (cultivation of expensive vegetables) के बारे में. इन सब्जियों की खेती करके कई लोग लाखों रुपये कमा रहे हैं.
आपको बता दें कि मार्केट में कुछ सब्जियां ऐसी होती है जो बेहद ऊंचे दामों में बिकती है. इनकी कीमत 1200-1500 रुपये प्रति किलो से लेकर 2000 रुपये किलो तक होती है. इन सब्जियों की खेती भारत में कम होती है. हालांकि हाल में कई किसानों ने कृषि क्षेत्र में नए प्रयोग करते हुए इनकी खेती शुरू की है. आइए जानते हैं इन सब्जियों के बारे में.
बोक चाय की खेती
बोक चाय की खेती (bok tea cultivation) भारत में बहुत कम होती है. यह मूलरूप से एक विदेशी सब्जी है. इसके तने को बेचा जाता है. जिसकी मार्केट में कीमत एक तने के लिए करीब 120 रुपये तक होती है. भारत में अब कई किसानों ने बोक चाय की खेती करनी शुरू कर दी है. ऐसे में आप इसकी खेती करके अच्छा मुनाफ़ा कमा सकते हैं.
शतावरी की खेती
भारत में मिलने वाली महंगी सब्जियों में से एक शतावरी की सब्जी है. यह सब्जी कई तरह की बीमारियों को दूर भगाने में सहायक होती है. मार्केट में इसकी डिमांड भी काफ़ी रहती है. इसके अलावा यह विदेशों में भी एक्सपोर्ट की जाती है. वर्तमान में मार्केट में इसकी कीमत 1200 रुपये से लेकर 1500 रुपये के बीच है.
जुकीनी की खेती
वर्तमान में मोटापे की समस्या (obesity problem) से बहुत से लोग जूझ रहे हैं. ऐसे में जुकीनी का इस्तेमाल वजन घटाने के लिए किया जाता है. जुकीनी सेहत और स्वाद के लिए सबसे अच्छा माना जाता है. इसलिए मार्केट में जुकीनी की हमेशा डिमांड बनी रहती है. इसकी खेती करके भी आप मोटी कमाई कर सकते हैं.
चेरी टमाटर की खेती
हालांकि लगभग सभी हरी सब्जियां स्वास्थ्य के लिए लाभदायक होती है लेकिन कुछ सब्जियों में पोषक तत्व ज्यादा मात्रा में होते हैं. कई एक्सपर्ट्स चेरी टमाटर खाने की सलाह देते हैं. यह स्वास्थ्य के लिए काफ़ी फायदेमंद होती है. अगर हम इसकी मार्केट में मौजूदा कीमत की बात करें तो यह 350-450 रुपये प्रति किलो के हिसाब से आसानी से बिक जाती है.
ये पढ़ें : Challan System : अब हाईवे पर चालाकों की नहीं होगी खैर, AI से काटे जाएंगे चालान