Business Idea: बिना किसी खर्चे के शुरू करें ये बिजनेस, थोड़े समय में बना देंगे करोड़पति

Buy Property: प्रॉपर्टी में निवेश करके लाभ कमाना भी एक बेहतर ऑप्शन है. ऐसे में आजकल युवा प्रॉपर्टी में जमकर निवेश किया जा रहा हैं. हालांकि, इनके दाम ज्यादा होने के कारण इसमें हर कोई निवेश नहीं किया जा सकता है. ऐसे में कुछ आसान ट्रिक्स के जरिए बिना घर खरीदे भी पैसा कमाया जा सकता है. चलिए जानते है इसके बारे में विस्तार से.
 

Saral Kisan : आज के दौर में हर कोई आसानी से और जल्द पैसा कमाना चाहता है. इसके लिए इन्वेस्टमेंट या निवेश के बहुर से तरीके ढूंढता है. हालांकि, प्रॉपर्टी में पैसा लगाना निवेश करने का आसान तरीका है.

यह कम समय में अधिक रिटर्न भी देता है. हालांकि, प्रॉपर्टी में निवेश करना काफी महंगा ऑप्शन हो सकता है. ऐसे में इसमें हर कोई निवेश नहीं कर सकता है. वहीं, बिना घर या फ्लैट खरीदे भी रियल एस्टेट से पैसा बना सकते है.

ऑप्शन

वर्तमान समय में युवाओं के लिए निवेश के कई सारे ऑप्शन मौजूद हैं. हालांकि, रियल एस्टेट या कहें अचल संपत्ति से पैसा बनाना काफी फायदेमंद का सौदा माना जाता है.

पिछले कुछ वर्षों में जिन्होंने भी प्रॉपर्टी में निवेश किया है, उनको बेहतर रिटर्न मिला है. रियल एस्टेट में घर, प्लॉट या अन्य संपत्ति खरीदकर निवेश किया जा सकता है. वहीं, बिना पैसा लगाए भी निवेश किया जा सकता है.

रियल एस्टेट सलाहकार

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अगर आप रियल एस्टेट से पैसा बनाना चाहते हैं तो इस सेक्टर की समझ होनी बहुत जरूरी है. ऐसे में रियल एस्टेट सलाहकार से संपर्क किया जा सकता है. इस सेक्टर में अपने संपर्कों या नेटवर्क को दुरुस्त करने से निवेश के नये अवसरों के बारे में जानकारी मिलने लगती है.

हाउस हैकिंग

युवा जब रियल एस्टेट में निवेश की सोचते हैं तो सबसे पहले दिक्कत घर या फ्लैट खरीदने के लिए डाउन पेमेंट की आती है. हालांकि, अगर वह डाउन पेमेंट का कहीं से जुगाड़ कर लें तो घर अपना होने के बाद उसे किराये पर देकर रिटर्न पाया जा सकता है. इसके लिए आजकर युवा निवेशक हाउस हैकिंग रणनीति का इस्तेमाल करना पसंद करते हैं.

बॉन्ड

वहीं, रियल एस्टेट में निवेश के लिए आरईआईटी (REITs), रियल एस्टेट फंड या मॉर्गरेज बॉन्ड भी आसान विकल्प है. इसके जरिए युवा निवेशक अच्छा मुनाफा कमाते हैं. इसका उपयोग, ऐसे लोग करना ज्यादा पसंद करते हैं, जिनके पास घर या फ्लैट खरीदने के लिए एकमुश्त पैसा नहीं होता है.

आरईआईटी

रियल एस्टेट इन्वेस्टमेंट ट्रस्ट (REITs) स्टॉक एक्सचेंज में कारोबार करते हैं. यह एक तरह का खास कारोबार है, जो अचल संपत्तियों का स्वामित्व, संचालन, प्रबंधन और लाभ प्राप्त करते हैं. इन्हें आप कम पैसों में ऑनलाइन खरीद सकते हैं.

रिसर्च

रियल एस्टेट को समझने के लिए समय देने की जरूरत होती है. ऐसे में युवा जितनी जल्दी इसमें रिसर्च करना शुरू करेंगे, उन्हें उतनी बेहतर समझ प्राप्त होगी और भविष्य में अच्छा रिटर्न भी प्राप्त कर सकते हैं.

ये पढ़ें : NCR : पहले चरण में 250 एकड़ जमीन पर विकसित की जाएगी फिल्म सिटी, बनेंगे फिल्म इंस्टीट्यूट, होटल और स्टूडियो