रेलवे में आई बंपर भर्ती, लोको पायलट समेत आरपीएफ के कई हजार पद

Indian Railway Recruitment : रेलवे में जॉब करने का सपना देखने वाले युवाओं के लिए बड़ी अच्छी खुशखबरी वाली खबर सामने आई है. रेलवे की तरफ से 18000 से ज्यादा पदों पर भर्ती की जाएगी. बेरोजगार युवाओं के लिए यह सुनहरा मौका है.

 

Railway ALP Recruitment 2024 : रेलवे में जॉब करने का सपना देखने वाले युवाओं के लिए बड़ी अच्छी खुशखबरी वाली खबर सामने आई है लगातार हो रही दुर्घटनाओं के कारण ट्रेन सुरक्षा को लेकर सवाल उठ रहे हैं। अब रेलवे ने उत्तर पश्चिम समेत विभिन्न जोनल रेलवे में सुरक्षा समेत अन्य विभागों की भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है। रेलवे बोर्ड निदेशक विद्याधर शर्मा ने 18799 लोको पायलट पदों पर भर्ती के आदेश जारी किए हैं। एआईआरएफ के सहायक महासचिव मुकेश माथुर ने बताया कि पहले 5696 पदों पर भर्ती होनी थी, जिसका एआईआरएफ ने विरोध भी किया था। अब कुल 18799 पदों पर भर्ती की जाएगी।

राजस्थान में भी 228 की जगह 761 पद भरे जाएंगे

अब रेलवे में 18799 सहायक लोको पायलटों की भर्ती की जाएगी। संघ के जोनल कार्यकारी अध्यक्ष मुकेश चतुर्वेदी और मंडल अध्यक्ष केएस अहलावत ने बताया कि महासंघ ने रेलवे बोर्ड को रनिंग स्टाफ को आराम नहीं मिलने और अवकाश स्वीकृत नहीं होने का हवाला भी दिया था।  जीएम अमिताभ और प्रिंसिपल सीपीओ प्रदीप सिंह समेत कई लोगों ने बोर्ड के समक्ष समस्याएं बताई थीं। इस पर संज्ञान लेते हुए बोर्ड ने पदों में 3 गुना बढ़ोतरी की है। इससे एक तरफ बेरोजगार युवाओं को रोजगार के अवसर मिलेंगे।

5 भर्ती बोर्ड भर्ती प्रक्रिया पूरी करेगा

रेलवे बोर्ड के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि बोर्ड ने विभिन्न श्रेणियों के पदों को भरने की प्रक्रिया तेज कर दी है। रेलवे बोर्ड ने ग्रुप सी के पदों को भरने के लिए अप्रैल में कैलेंडर जारी किया था, जिसमें एनटीपीसी श्रेणी के लेवल-2/3/4/5/6 के पदों पर भर्ती संबंधी कार्रवाई करने के लिए रेलवे भर्ती बोर्ड अहमदाबाद, पैरामेडिकल स्टाफ के लिए आरआरबी पटना, मिनिस्टीरियल व अन्य श्रेणियों के लिए आरआरबी गुवाहाटी, लेवल-1 के पदों के लिए आरआरबी भोपाल और सहायक लोको पायलट के पदों पर भर्ती के लिए आरआरबी बेंगलुरु को जिम्मेदारी दी गई है।