बिहार को मिलगी एक और वंदे भारत, ये होगा नया रूट

Bihar Railway :बिहार वासियों के लिए अच्छी खबर। दरअसल रेलवे की ओर से आए एक अपडेट के मुताबिक अब बिहार को एक ओर वंदे भारत की सौगात मिलेगी।
 

Bihar : पटना से रांची के बीच चल रही वंदे भारत ट्रेन के सफल परिचालन के बाद अब बिहार में एक और वंदे भारत एक्सप्रेस के परिचालन की चर्चा तेज हो गई है. इस बार ब्लू की जगह केसरिया वंदे भारत ट्रेन बिहार को मिल सकती है. मेक इन इंडिया सेमी हाईस्पीड ट्रेन वंदे भारत एक्सप्रेस की एक और रैक पूर्व मध्य रेल को अगस्त में मिलेगी. इसे पटना से हावड़ा के बीच चलाया जाएगा.

पटना-हावड़ा रूट पर वंदे भारत के परिचालन को लेकर सर्वे कर रेल मंत्रालय को फाइनल रिपोर्ट भेजी गई है. इसके साथ ही वाराणसी से गया के रास्ते भी हावड़ा के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस को चलाने की योजना पर काम चल रहा है. रेलवे सूत्रों की मानें तो पटना से हावड़ा के बीच वंदे भारत ट्रेन चलाने के लिए हुई बैठक में लगभग तय हो गया है कि अगस्त में वंदे भारत की एक और रैक पटना आएगी.

पटना और गया के रास्ते हावड़ा को जाएगी ट्रेन-

बीते दिनों पटना-रांची के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस के 8 कोच चेन्नई से पटना पहुंचे थे. जिसका परिचालन दोनों राजधानियों के बीच शुरू हो गया है. दो और रूट पर इस सेमी हाई स्पीड ट्रेन को चलाने की योजना बनाई जा रही है. इसको लेकर बैठकों का दौर शुरू हो गया है. रेलवे का कहना है कि यह फाइनल हो चुका है कि अगस्त में यह रैक पूर्व मध्य रेल को मिल जाएगी. इसकी टाइमिंग पर विचार चल रहा है. इसके साथ ही वाराणसी से हावड़ा के बीच भी अगस्त महीने में वंदे भारत का परिचालन किया जाएगा. यह वाराणसी से खुलेगी और गया के रास्ते हावड़ा को जाएगी.

इस बार मिलेगी केसरिया वंदे भारत ट्रेन-

रेलवे के आधिकारिक सूत्रों की मानें तो ब्लू की जगह केसरिया ट्रेन पटना आएगी. अपडेटेड रैक को ही पटना और हावड़ा के बीच चलाने की योजना है. रेलवे की तरफ से वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को ब्लू के अलावा केसरिया रंग में भी तैयार किया जा रहा है. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा है कि नया रंग तिरंगे से प्रेरित है. इसके अलावा वंदे भारत ट्रेन में सुविधा के हिसाब से 25 छोटे-छोटे बदलाव भी किए गए हैं. यात्रियों और एक्सपर्ट्स ने इसके लिए सुझाव दिए थे.

ये पढ़ें : Income Tax: अगर खरीद रहे है इतने रुपए में प्रॉपर्टी, तो जान ले कितना देना पड़ेगा टैक्स