MP में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के लिए बड़ी बड़ी घोषणा, निजी सिम कार्ड उपयोग करने पर लगेगी रोक
 

MP News: मध्य प्रदेश में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के लिए बड़ी अपडेट सामने आई है. मध्य प्रदेश में आंगनबाड़ी को बेहतर बनाने के लिए मोहन सरकार लगातार प्रयासरत है.

 

Madhya Pradesh News : मध्य प्रदेश में मोहन सरकार प्रदेश में निरंतर विकास कार्यों को लेकर युद्ध स्तर पर काम कर रही है. अब आंगनबाड़ी को सुविधाजनक बनाने के लिए बड़ी अपडेट सामने आई है. मध्य प्रदेश में अब 1 लाख एक हजार 191 कार्यकर्ताओं और सुपरवाइजर को स्थाई मोबाइल नंबर मुहैया कराया जाएगा. मौजूदा समय तक मध्य प्रदेश में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को अपना निजी मोबाइल नंबर का प्रयोग करना पड़ता पड़ रहा था.

सरकार देगी आंगनबाड़ियों और सुपरवाइजर को नया सिम 

महिला एवं बाल विकास विभाग जल्द ही एक लाख सिम कार्ड खरीदकर हर आंगनबाड़ी केंद्र को उपलब्ध कराएगा। अभी तक विभाग ने कार्यकर्ताओं को फोन तो दिए थे, लेकिन कार्यकर्ताओं को अपना सिम कार्ड ही इस्तेमाल करना पड़ता था। सरकारी नियमों के मुताबिक आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का नंबर केंद्रों पर डिस्प्ले करना होता है। इससे भी दिक्कतें आती थीं। प्रदेश में करीब 97 हजार आंगनबाड़ी केंद्र हैं।

विभाग खुद ही सिम कार्ड रिचार्ज करेगा

सरकार ने सिम कार्ड सप्लाई के लिए 21 अगस्त तक टेंडर बुलाए थे, अब यह तारीख बढ़ाकर 31 अगस्त कर दी गई है। नया नंबर आंगनबाड़ी केंद्र का स्थाई नंबर होगा, जबकि कार्यकर्ता के रिटायर होने पर नंबर बदल जाते हैं। अभी कार्यकर्ताओं को 3 महीने में सिम रिचार्ज कराने के लिए 500 रुपए की राशि दी जाती है। नया सिम कार्ड विभाग खुद ही सिम कार्ड रिचार्ज करेगा। वहीं, विभाग ने आंगनबाड़ी जाकर संपर्क एप के जरिए हाजिरी लगाने की व्यवस्था भी शुरू कर दी है।

नई व्यवस्था शुरू, विभाग एप से ले रहा हाजिरी

विभाग ने आंगनबाड़ी जाकर संपर्क एप के जरिए हाजिरी लगाने की व्यवस्था शुरू की है। इसके लिए कार्यकर्ता को केंद्र पर जाकर मोबाइल फोन से अपनी हाजिरी लगानी होती है। साथ ही केंद्रों पर मिलने वाले भोजन और नाश्ते का डाटा भी एप में फीड करना होता है। वहीं, पोषण ट्रैकर एप के जरिए गर्भवती मां और बच्चे के जन्म के बाद उसका रजिस्ट्रेशन किया जाता है।