बेहतरीन डिस्काउंट : Daikin 1.5 Ton Split AC यहां मिल रही 25 हजार रुपए सस्ती
Daikin 1.5 Ton Split AC : गर्मियों का सीजन पीक पर चल रहा है. ऐसे मौसम में एसी की मांग लगातार बढ़ रही है. पहले के समय में सिर्फ शहरों में ऐसी देखने को मिलते थे. लेकिन बीते कुछ सालों में एसी का सिलसिला गांव तक भी पहुंच गया है. एसी खरीदने से पहले ग्राहक यह चाहता है कि उसको अच्छा डिस्काउंट और ऑफर मिले.
Daikin 1.5 Ton Split AC पर बंपर डिस्काउंट मिल रहा है. आपको पहले ही बता दें कि है डिस्काउंट अमेजॉन या फ्लिपकार्ट जैसी साइट पर नहीं मिल रहा. आइये जान लेते हैं कहां से और कितना फायदा आपको मिलने वाला है.
Daikin 1.5 टन स्प्लिट एसी की कीमत 58400 रुपए है. लेकिन डिस्काउंट और ऑफर के बाद ये एसी आपको 35990 रुपए में मिल जाएगी. अच्छी कूलिंग के लिए ज्यादातर 1.5 टन की एसी कारगर होती है. यह ऑफर आपको महाजन इलेक्ट्रॉनिक्स पर मिल रहा है. साथ-साथ आपके प्रोडक्ट की फास्ट डिलीवरी भी मिल जाएगी.
ये प्रोडक्ट आप जाकर लेना चाहे तो खुद जाकर दिल्ली के राजा गार्डन में यह प्रोडक्ट उपलब्ध है वहां से ले सकते हैं. यह एसी कॉपर कंडेंसर के साथ आती है. कॉपर कंडेंसर की खास बात यह होती है कि यह अच्छी कूलिंग देता है. और इसको रिपेयर भी आसानी से करवाया जा सकता है.
इस एसी के फायदे,
ये एसी इनडोर यूनिटा काफी साइलेंट होती है. इसके साथ आपको एक साल की वारंटी भी दी जा रही है. वहीं कंप्रेसर की 10 साल और पीसीबी की 5 साल वारंटी मिल रही है,