उत्तर प्रदेश में इस जिले में विकास प्राधिकरण का बढ़ा दायरा, बनेगी 4 नई टाउनशिप

UP News : उत्तर प्रदेश के इस शहर का अब एक समान रूप से विकसित किया जाएगा। जिला पंचायत के पास आने वाले वक़्त में नक्शे पास करने का जिम्मा नहीं होगा. जिले के निवासियों के लिए बहुत बड़ी राहत वाली खबर सामने आई है. शासन की तरफ से चार प्रमुख टाउनशिप बनाने की हरी झंडी मिल गई है. 

 

Uttar Pradesh News : उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के निवासियों के लिए बहुत अच्छी खबर सामने आई है. प्रशासन की तरफ से LDA का दायरा बढ़ाने का फैसला लिया गया है। बता दे कि अब एलडीए का दायरा 1000 किलोमीटर से बढ़कर 2500 वर्ग किलोमीटर होने वाला है. इस निर्णय के बाद पूरे शहर का एक समान रूप से विकास होगा. आने वाले वक्त में जिला पंचायत नक्शे पास नहीं कर सकेगी। नक्शा पास करवाने के लिए LDA के पास जाना होगा। प्रॉपर्टी डीलर और बिल्डर अब अनियोजित और अविकसित प्लाटिंग नहीं कर पाएंगे। यूपी की राजधानी लखनऊ में चार नई टाउनशिप परियोजनाओं को हरी झंडी दी गई है। 

बोर्ड बैठक में हुआ फैसला

बोर्ड की बैठक पूरे लखनऊ जिले को LDA के क्षेत्राधिकार में लाने का प्रस्ताव पास हुआ। बोर्ड की बैठक में फैसला हुआ की छावनी और लिडा को छोड़कर पूरा लखनऊ जिला LDA के परिक्षेत्र में लाया जाएगा. बोर्ड से इस प्रस्ताव को स्वीकृति मिल चुकी है। लखनऊ शहर के आठों ब्लॉक सरोजनीनगर, मलिहाबाद, काकोरी, बीकेटी, गोसाईंगंज, मोहनलालगंज और माल एलडीए शामिल किया गया हैं। 

बड़ी परियोजनाएं होगी शुरू

एलडीए के दायरे में आने के बाद बड़ी परियोजनाएं शुरू भी होंगी। ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वालों को घर के नजदीक काम मिलेगा। विभिन्न प्रकार की नौकरियां पैदा होंगी जब परियोजनाएं विकसित होंगी। एलडीए उपाध्यक्ष का कहना है कि प्राधिकरण का दायरा बढ़ने से सिर्फ ग्रामीण क्षेत्रों को फायदा होगा। बदले में उनको कुछ देना नहीं होगा।

यह अभी एक लंबी प्रक्रिया है, जिला पंचायत के अपर मुख् य अधिकारी ज् योति दीक्षित ने बताया। एलडीए ने बोर्ड बैठक में प्रस्ताव पारित किया है। अब यह सरकार में होगा। इसके बाद सूचना दी जाएगी। एलडीए की सीमा बढ़ने पर सभी गांव शामिल हो जाएंगे, जो अभी जिला पंचायत में हैं।