राजस्थान के इस जिले में नई रेलवे लाइन बिछाने को मिली मंजूरी, लाखों लोगों को मिलेगा फायदा

Ringas-Khatu Shyamji Rail Line : राजस्थान में खाटू श्याम जी दर्शन करने आने वाले श्रद्धालुओं को रेलवे मंत्रालय की तरफ से बड़ी सौगात मिली है। केंद्र सरकार की तरफ से खाटू श्याम के भक्तों की मांग पर रिंगस से लेकर खाटू श्याम जी तक रेल लाइन को स्वीकृति दे दी गई है। 

 

Rajasthan News : राजस्थान के सीकर जिले में स्थित खाटू श्याम जी के मंदिर पर हर रोज हजारों की संख्या में श्रद्धालु दर्शन पूजन करने के लिए आते हैं। रेलवे मंत्री अश्विनी वैष्णव ने खाटू श्याम जी के श्रद्धालुओं  को बड़ी सौगात दी है. काफी लंबे समय से रिंगस से लेकर खाटू श्याम जी तक नई रेल लाइन के लिए मांग की जा रही थी. खाटू श्याम जी के भक्तों की इसी मांग को केंद्र सरकार ने अब मंजूर कर लिया है.

खाटू श्याम जी से सालासर-सुजानगढ़ नई रेल लाइन 

बीते शुक्रवार को केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने लोकसभा में इस बारे में जानकारी दी है. रिंगस से लेकर खाटू श्याम जी तक 17.49 किलोमीटर लंबी रेल लाइन का निर्माण किया जाएगा. इससे नई रेल लाइन पर 254.06 करोड रुपए की लागत राशि आएगी. इसके अलावा खाटू श्याम जी सालासर-सुजानगढ़ के बीच नई रेल लाइन पर भी बड़ी अपडेट सामने आई है. बता दे की  खाटू श्याम जी से सालासर-सुजानगढ़ नई रेल लाइन के लिए डीपीआर तैयार करने के लिए अंतिम सर्वेक्षण किया जा रहा है. इस रेल लाइन की लंबाई 45 किलोमीटर है.

श्रद्धालुओं को बड़ी राहत 

राजस्थान के सीकर जिले में स्थित खाटू श्याम जी के धाम पर हर दिन हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं का आना-जाना लगा रहता है. पूरे देश से खाटू श्याम का दर्शन पूजन करने के लिए श्रद्धालुओं का तांता यहां बड़ी संख्या में लगा रहता है. लेकिन अब तक खाटू श्याम जी तक रेल लाइन ना होने की वजह से श्रद्धालुओं को रिंग्स में उतरकर खाटू श्याम जी तक टैक्सी या बस अन्य विकल्प के जरिए मंदिर तक पहुंचाना पड़ता है. रिंगस से लेकर खाटू श्याम जी तक नई रेल लाइन बन जाने के बाद श्रद्धालुओं को बड़ी राहत मिलने वाली हैं। 

रेलवे लाइनों के लिए निरंतर मांग

रेलवे मंत्री ने जानकारी देते हुए राजस्थान में मौजूदा समय में जो रेलवे लाइन है वह ब्रिटिश काल के दौरान बनी हुई है. देश की आजादी के बाद राजस्थान के अलग-अलग जगहों और जिलों में बार-बार नई रेलवे लाइनों के लिए निरंतर मांग उठती रही है. बता दे कि अभी तक प्रदेश में 10 फीसदी रेल लाइन ही बिछाई जा चुकी हैं. लेकिन अब प्रदेश रेलवे लाइनों के विकास और विस्तार के लिए रेलवे विभाग काफी गंभीर नजर आ रहा है.

प्रदेश को 23 नई लाइनों और 31 दोहरीकरणों के सर्वेक्षण मंजूर

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने लोकसभा में राज्य की रेल परियोजनाओं की जानकारी दी हैं। रेल मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री गति शक्ति राष्ट्रीय मास्टर प्लान (एनएमपी) के माध्यम से बीते तीन सालों (2021-22, 2022-23, 2023-24) और चालू वित्तीय वर्ष 2024-25 के दौरान राजस्थान राज्य में 23 नई लाइनों और 31 दोहरीकरणों के सर्वेक्षण मंजूर किए गए हैं. इनकी कुल लंबाई करीब 4,894 किलोमीटर।