Ajab Gajab:जानवरों जैसे सींग उग रहे इंसानों के सिर पर, डॉक्टर भी देखकर हैरान

आए दिन कोई न कोई अचरज भरी खबर सुनने या देखने को मिलती है. आज 'अजब-गजब' की इसी सीरीज में हम आपके लिए लाए हैं एक ऐसी ही अचरज भरी खबर. अजब-गजब में आज हम आपको ऐसे की कुछ मामलों के बारे में बता रहे हैं....
 

Ajab Gajab: जब भी कोई हम किसी को अजीबो-गरीब हरकत करते या जिसके बारे में हमने पहले सुना या देखा नहीं करते हुए देखते हैं. तो हम सभी के मुंह से एक ही वाक्य निकलता है 'तुम्हारे सिर पर सींग लगे है क्या?'  तो अब तक तो आप सिर्फ ऐसा कहते थे, लेकिन जरा सोचिए ऐसा सच में हो जाए तो... ऐसा हमारा देश आश्चर्यों से भरा पड़ा है.

आए दिन कोई न कोई अचरज भरी खबर सुनने या देखने को मिलती है. आज 'अजब-गजब' की इसी सीरीज में हम आपके लिए लाए हैं एक ऐसी ही अचरज भरी खबर. अजब-गजब में आज हम आपको ऐसे की कुछ मामलों के बारे में बता रहे हैं. आश्चर्य की बात तो यह है कि ये मामले मध्य प्रदेश से ही सामने आए हैं.

यह मामला हाल ही का है, जहां मध्य प्रदेश के पन्ना जिले के एक 60 साल की महिला के सिर पर सींगनुमा दो उभार निकल रहे हैं. ये उभार सींग की तरह ही कठोर हैं. महिला के सिर में जहां ये सींग निकल रहे हैं, सिर के उतनी जगह के बाल गायब हो गए. महिला के मुताबिक सींग जैसे कठोर इन उभार के कारण सिर में काफी दर्द भी होता है. वह बीते 3 वर्षों से इससे परेशान हैं.

वहीं, 4 साल पहले सागर जिले एक 77 साल के श्यामलाल यादव के सिर में भी बीचों-बीच एक सींग निकल आया था, जिसे ऑपरेशन के जरिए निकाला गया था. श्यामलाल करीब 6 साल इससे परेशान रहे. जानकारी के मुताबिक उन्हें सिर में चोट लगी थी, जिसके कुछ समय बाद चोट की जगह ठोस होने लगी थी, धीरे-धीरे उनके सिर पर सींग निकलने लगा था.

वह इस सींग को नाई की दुकान पर जाकर ब्लेड से कटवा देते थे, लेकिन सींग फिर उभर आता था. फिर सागर के एक सर्जन ने उनका ऑपरेशन कर सींग को निकाला था और इसकी खाली जगह पर मरीज के माथे से स्किन निकालकर प्लास्टिक सर्जरी के जरिए घाव को भरा था.

चीन में भी महिला के सिर पर सींग का मामला सामने आया था. मी​डिया रिपोर्ट के मुताबिक चीन की एक 87 वर्षीय महिला लियांग युहान के सिर पर सींग उगा था, जो करीब 8 इंच लबा था. यह आगे से नुकीला था. इसकी शुरुआत एक मस्से के साथ हुई थी, जो धीरे-धीरे बढ़कर सींग जैसा दिखने लगा था.

ये काफी दुर्लभ केस होते हैं, जो ​सिस्ट के जमने सो होती है. इस बारे में मेडिकल कॉलेज के एक प्रोफेसर बताते हैं कि सिर पर सींग निकलना चमत्कार नहीं हैं. मेडिकल साइंस में इसे 'सेबेसियस हॉर्न' नाम दिया गया है. सिर में बालों की ग्रोथ के लिए प्राकृतिक रूप से सेबेसियस ग्लैंड (ग्रंथि) होती है. इससे लिक्विड रिलीज होता है, जिससे बाल चमकदार बनते हैं. जब यह ग्रंथि बंद हो जाती है तो लिक्विड जमता रहा और सींगनुमा आकार में सिर के ऊपर निकल आता है. ऐसे केस बहुत रेयर होते हैं और करोड़ों में एक दो मामले सामने आते हैं.

ये पढ़ें : Wine beer : बीयर की एक बोतल में ठेके वाला कितनी करता है कमाई, खरीदने से पहले जान लें