अलीगढ़ में घट जाएगा ई-बसों का किराया, 16 अगस्त से लगेंगे मात्र इतने पैसे

Electric Bus Fare In Aligarh :उत्तर प्रदेश में इलेक्ट्रिक बसों का किराया काम करने की परियोजना बनाई जा रही है। रोडवेज विभाग द्वारा पिछले साल अगस्त में न्यूनतम किराए की दरों में बढ़ोतरी कर दी गई थी जैसे यात्रियों को एक चौराहे से दूसरे चौराहे तक जाने के लिए 10 रुपए किराया देना पड़ता है। जिस वजह से यात्रियों तथा किरायेदारों के बीच कहा सुनी होती थी।

 

Aligarh News : उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में रोडवेज विभाग स्वतंत्रता दिवस के मौके पर एक बड़ी सौगात देने जा रहा है। जिले में चलने वाली इलेक्ट्रिक बसों का न्यूनतम किराया कम कर दिया गया है। किराया कम होने के बाद यात्रियों को काफी लाभ मिलेगा। रोडवेज विभाग ने  ई-बसों का न्यूनतम किराया 10 रुपए कर दिया है।

पहले यात्रियों से इलेक्ट्रिक बसों में किराया 0 से 03 किलोमीटर तक 12 रुपए वसूला जाता था। अब इसे बढ़ाकर  4 किलोमीटर  कर दिया तथा 10 रुपए किराया वसूला जाएगा। किराए में 2 से 5 रुपए कम किए गए हैं।

पिछले साल अगस्त में ई-बसों के न्यूनतम किराये में वृद्धि कर दी गई थी। बसों का किराया बढ़ने पर यात्रियों और परिचालक में कहासुनी होती थी। यात्री एक चौराहे से दूसरे चौराहे तक के सफर पर 10 रुपए  किराया देने को तैयार नहीं होते थे। गांधीपार्क बस स्टैंड से दुबे का पड़ाव, मीनाक्षी पुल होते हुए रामघाट रोड, क्वार्सी चौराहा, तालानगरी और हरदुआगंज रूट पर छह बसें संचालित हो रही हैं। इस रूट पर सबसे ज्यादा स्कूल-कॉलेज, अस्पताल, कोचिंग सेंटर, सरकारी एवं गैर सरकारी दफ्तर हैं। सेंटर प्वाइंट भी इसी रूट पर है। किराया बढ़ने से पहले तक औसतन रोजाना 20-25 हजार तक मुसाफिर सफर कर रहे थे। किराया बढ़ जाने से यह संख्या घटकर 15 से 20 हजार तक आ गई थी। क्योंकि ऑटो, ई-रिक्शा का किराया कम है।

ई- बसों के किराये में कमी की गई है। इसे 16 अगस्त से लागू किया जाएगा। तय रूट के अनुसार ही यात्रियों से दुर्घटना निधि, जीएसटी आदि के साथ नई दरों से किराया प्रति किलोमीटर के हिसाब से वसूला जाएगा। चालक-परिचालकों को निर्देशित करने के साथ ही टिकट मशीनों में नए किराये के अनुसार ही फीडिंग करा दी गई है, उसी के अनुसार यात्रियों से किराया लिया जाएगा।- सत्येद्र वर्मा, क्षेत्रीय प्रबंधक रोडवेज।

अलीगढ़ में ई-बस संचालन

मार्ग     बसों की संख्या
खेरेश्वर से पनेठी 2
खेरेश्वर चौराहा से जलाली 4
हरदुआगंज से महरावल 6
इगलास से अलीगढ़ 4
अलीगढ़ से गभाना 6
ई- स्मार्ट सिटी बसों की संख्या 25

इतना हुआ किराया 

दूरी   पहले किराया अब किराया
0 से 03 किलोमीटर 12 रुपए  10 रुपए 
3.1 से 06 किलोमीटर 20 रुपए 15 रुपए
6.1 से 10 किलोमीटर 25 रुपए 20 रुपए
10.1 से 14 किलोमीटर 30 रुपए 25 रुपए 
14.1 से 19 किलोमीटर 35 रुपए 30 रुपए
19.1 से 24 किलोमीटर 40 रुपए 35 रुपए 
24.1 से 30 किलोमीटर 45 रुपए 40 रुपए
30.1 से 36 किलोमीटर 50 रुपए 45 रुपए
36.1 से 42 किलोमीटर 55 रुपए 50 रुपए