Ajab gajab : 6 पत्नियों के लिए शख्श ने बनवाया बड़ा बेड और आलीशान घर, फिर भी नहीं है खुश
6 Wife and One Husband :इस शख्श की 6 पत्नियां है और वो उन सबको खुश रखना चाहता है और इसके लिए उसने एक आलीशान घर बनवाया है और एक कमरे में बड़ा बेड बनवाया है पर फिर भी ये शख्श खुश नहीं है | आइये जानते हैं इनकी कहानी
New Delhi : आप से इतने लोग है ऐसे है जो शादीशुदा हैं, शादी करने वाले हैं या फिर शादी के नाम से उन्हें डर लगता है। कुछ लोगों के लिए शादी एक खूबसूरत ख्वाब है, तो वहीं कुछ लोग शादी को बर्बादी समझते हैं, हालांकि उनके ऐसा कहने के पिछे कारण महंगाई है। आज कल के इस मंहगाई के दौर में बीवियों के शौक को पूरा करना नाक से चने चबाने जीतना मुश्किल है। ऐसे में जहां लोगों को एक बीवी का खर्चा उठाना भारी पड़ रहा हैं। वहीं, एक व्यक्ति ऐसा है जिसकी 1,2 या 3 बीवियां नहीं बल्कि 6-6 बीवियां है, जिन्हें वो रानियों की तरह रखता है।
एक साथ की थी 9 महिलाओं से शादी
जानकारी के अनुसार, इन 6-6 बीवियां के पति का नाम आर्थर ओ उर्सो है, जो ब्राजील के रहने वाले है और पेशे से एक मॉडल हैं। आर्थर ओ उर्सो ने एक साथ 9 महिलाओं से शादी की थी, इसके बाद से वो दुनिया भर में चर्चा का विषय बन गए थे। आर्थर ओ उर्सो उस वक्त भी सुर्खियों में आए थे जब उनकी 9 में से 3 बीवियों ने उन्हें तलाक दे दिया था। आर्थर ओ उर्सो अभी हिलहाल सिर्फ 6 बीवियों के साथ रहते हैं। आर्थर ओ उर्सो की हमेशा ये कोशिश रहती है कि उनकी बीवियों को किसी तरह की कोई कमी न हो। 3 बीवियों के तलाक के बाद से आर्थर हमेशा डर रहता है कि उनकी बाकी बीवियां उन्हें छोड़कर न चली जाए। इसलिए वो अपनी बीवियों के शोक के साथ किसी तरह कोई कॉम्प्रोमाइज नहीं करते हैं।
सोने का आलीशान बेड
मिरर की एक रिपोर्ट के अनुसार, आर्थर ओ उर्सो ने अपनी 6 बीवियों को एक साथ रखने के लिए ब्राजील में एक आलीशान घर बनाया है। इस घर का नाम उन्होंने ‘Mansao do Amor Livre’ है, जिसका हिन्दी में मतलब ‘आजाद प्यार की हवेली’ है। इस घर में कुल 20 कमरे है, जिसमे से सबसे बड़ा रूम आर्थर है। आर्थर ने अपने कमरे में एक बड़ा सा आलीशान बेड बनवा रखा है, इस बेड का साइज 6 मीटर लंबा और चौड़ा है, जिसे सोने से बनाया गया है। इसके अलावा इस घर में गेमिंग रूम, मिनी गोल्फ कोर्स और जिम समेत सभी तरह की सुविधा मौजूद है, ताकि उनकी बीवियों को किसी तरह की कोई परेशानी न हो।