राजस्थान में यहां बनेगी नई कृषि उपज मंडी, 243 गावों के किसान बेच सकेंगे अनाज

Rajsthan News : राजस्थान के किसानों की मौज कर देने वाली खबर आई है। राजस्थान के 243 गांवों  के किसानों के लिए प्रदेश सरकार ने बड़ी सौगात दी है। किसानों को अब अपनी उपज बेचने के लिए दूर दराज के शहरों में जाने की जरूरत नहीं होगी. 

 

Rajsthan Jamwaramgarh Subdivision Area : राजस्थान के किसानों को भजनलाल सरकार ने बड़ी सौगात दी है। जयपुर के जानवर मगध उपखंड इलाके से लगभग 20 किलोमीटर दूर माथासुला मोड पर कृषि व फल सब्जी मंडी का निर्माण होना है। इस मंडी निर्माण को लेकर आंधी तहसील प्रशासन मैं सोमवार को मंडी के पदाधिकारी की मौजूदगी में जमीन का सीमांकन करके मौका फर्ज रिपोर्ट सौंप दी है.

40 बीघा जमीन आवंटित

पिछली सरकार के वक्त इस क्षेत्र के लोगों को नई फल सब्जी मंडी की सौगात मिली थी. उसे समय नवंबर 2022 को आंधी तहसील प्रशासन के द्वारारायसर कस्बे के जमवारामगढ़ रोड पर माथासूला मोड़ के पास जमीन का प्रस्ताव भेजा गया था। इसके बाद जयपुर जिला कलेक्टर प्रकाश पुरोहित के द्वारा प्रस्तावित भूमि का दौरा किया गया। इसके बाद प्रकाश राजपुरोहित ने इस दौरे के बाद मंडी के लिए 40 बीघा जमीन आवंटित कर तहसील प्रशासन को नामांकन खोलने के आदेश भी दिए थे.

किसानों की समस्या का कोई हाल नहीं

मंडी के लिए भूमि आवंटित होने के डेढ़ वर्ष बाद भी आंधी तहसील प्रशासन ने भूमि को राजस्व रिकॉर्ड में नामांकित नहीं करने पर जमवारामगढ़ विधानसभा के किसानों की समस्या का कोई हाल नहीं निकला था। किसान अपनी उपज को बेचने के किए 70 किलोमीटर दूर जयपुर दौसा जा रहे। किसानों की समस्या अब हल होने वाली हैं । आंधी तहसील प्रशासन ने मंडी के लिए आवंटित जमीन को राजस्व रिकॉर्ड में नामांकित किया।

243 गांवों के हजारों किसानों की होगी मौज 

उपखंड क्षेत्र के माथासूला मोड पर कृषि और फल सब्जी मंडी खुलने से 243 गांवों के हजारों किसानों को अपनी उपज बेचने में राहत मिलेगी। वहीं स्थानीय बेरोजगारों को काम मिलेगा। लोग समय की बचत करेंगे। क्षेत्र के किसानों को फल, सब्जी और अनाज बेचने के लिए जयपुर, दौसा, बस्सी और शाहपुरा नहीं जाना पड़ेगा। तहसील प्रशासन ने जमीन की सीमा निर्धारित कर ली है। चारदीवारी सहित मंडी का निर्माण जल्दी शुरू होगा। जिससे स्थानीय किसानों को उपज बेचने में आसानी होगी। युवा लोगों को काम मिलेगा।