उत्तर प्रदेश में बनेगा 92 किलोमीटर का नया स्टेट हाईवे, जुड़ेंगे कई पर्यटन और धार्मिक स्थल
UP News - हाल ही में आई एक रिपोर्ट के मुताबिक आपको बता दें कि यूपी में यहां 92 किलोमीटर का नया स्टेट हाईवे बनाया जाएगा। मिली जानकारी के मुताबिक आपको बता दें कि या स्टेट हाईवे करीब 92 किलोमीटर लंबा होगा। नए हाईवे से कई पर्यटन एवं धार्मिक स्थलों को जोड़ने की योजना है...
UP Highway : चार प्रांत से घिरे (सोनांचल) सोनभद्र के रहवासियों के लिए खुशखबरी है। शीघ्र ही जनपदवासियों को एक और स्टेट हाईवे की सौगात मिलने वाली है। उच्चाधिकारियों के निर्देश के बाद लोक निर्माण विभाग के आलाधिकारी स्टेट हाईवे के लिए प्रस्ताव तैयार करने में जुटे हैं। नया स्टेट हाईवे करीब 92 किलोमीटर लंबा होगा। नए हाईवे से कई पर्यटन एवं धार्मिक स्थलों को जोड़ने की योजना है। इसके साथ ही आदिवासी सुदूर क्षेत्र के कई गांवों को भी जोड़ा जाएगा।
जिला मुख्यालय सोनभद्र से होते हुए नया स्टेट हाईवे बनना है। इसके लिए शासन स्तर से स्वीकृति मिल गई है। बीते दिनों कमिश्नर मिर्जापुर मंडल एवं लोक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता की मौजूदगी में हुई बैठक में नए हाईवे पर चर्चा हुई। उच्चाधिकारियों ने स्टेट हाईवे का प्रस्ताव तैयार करके जल्द भेजने का निर्देश लोक निर्माण विभाग के एक्सईएन को दिया गया है।
उच्चाधिकारियों के निर्देश पर लोक निर्माण विभाग निर्माण खंड 2 द्वारा हाईवे का प्रस्ताव बनाया जा रहा है। विभागीय अधिकारियों की मानें तो नए स्टेट हाईवे की लंबाई 92 किलोमीटर होगी। यह हाईवे चंदौली जिले के नौगढ़ किला से शुरू होगा, जो तिवारीपुर, नई बाजार, विजयगढ़ दुर्ग, अमिला धाम, नकतवार, चांची कला में सोन नदी पर बने पुल से होते हुए झारखंड के बंशीधर धाम से सीधे जुड़ेगा। इससे आदिवासी दुरुह क्षेत्र के लोगों के साथ ही बिहार-झारखंड की बड़ी आबादी को भी राहत होगी।
पर्यटन क्षेत्र को मिलेगा बढ़ावा-
जिले में नया स्टेट हाईवे बनने तथा भविष्य में इसका चौड़ीकरण होने से पर्यटन स्थल नौगढ़ किला, धंधरौल बांध, विजयगढ़ दुर्ग, धार्मिक स्थल अमिला धाम पर पर्यटकों का आवागमन सुगम हो जाएगा। पर्यटकों के आने की वजह से जिले में नए रोजगार के संसाधन भी विकसित होंगे। वहीं दुरुह क्षेत्र के लोगों का भी आवागमन भी आसान होगा।
जिले का तीसरा स्टेट हाईवे होगा
सोनभद्र में अभी दो स्टेट हाईवे हैं। इसमें वाराणसी-शक्तिनगर राजमार्ग जिसकी लंबाई करीब 115 किलोमीटर है। दूसरा स्टेट हाईवे कलवारी-घोरावल-राबर्ट्सगंज खलियारी मार्ग बना है। अब यह जिले का तीसरा स्टेट हाईवे होगा।
स्टेट हाईवे का प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है। चंदौली के नौगढ़ किला से तिवारीपुर, नई बाजार, विजगढ़ दुर्ग, अमिला धाम व नकतवार होते हुए झारखंड बार्डर (बंशीधर) तक 92 किमी का स्टेट हाईवे बनाया जाएगा। - गोविंद यादव, एक्सईएन- पीडब्ल्यूडी निर्माण खंड-2। स्टेट हाईवे के लिए प्रस्ताव मांगा गया है। अभी गूगल मैपिंग का काम चल रहा है। जिले स्तर से 70 से 100 किमी लंबे मार्ग का प्रस्ताव स्टेट हाईवे के लिए देना है।