7th Pay Commission : सीएम ने पहली बैठक में कर्मचारियों को दी खुशखबरी, महंगाई भत्ते में हुई बढ़ोतरी 

Sikkim Dearness Allowance : सिक्किम के मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग ने शपथ ग्रहण के अगले दिन ही सरकारी कर्मचारियों को खुशखबरी दी है।
 

Sikkim Dearness Allowance : सिक्किम के मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग ने शपथ ग्रहण के अगले दिन ही सरकारी कर्मचारियों को खुशखबरी दी है। सरकार ने कर्मचारियों और पेंशन धारकों के महंगाई भत्ते में चार प्रतिशत का बढ़ोतरी की है। इस फैसले को जुलाई 2023 से लागू किया जाएगा। 

सीएम की बैठक में मिली मंजूरी 

राज्य में दूसरी बार बनी सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा की सरकार ने अपनी पहली कैबिनेट बैठक के दौरान सरकारी कर्मचारियों को तोहफा दिया है। इस बैठक में सीएम ने सरकारी कर्मचारियों के चार फीस दे महंगाई भत्ते की मांग पर मोहर लगा दी है। 

खजाने पर बढ़ेगा बोझ 

सरकार से संबंधित अधिकारियों ने बताया कि महंगाई भत्ता बढ़ जाने के कारण चालू हुई तो वर्ष में खजाने पर 174.6 करोड़ का बोझ बढ़ेगा। चार प्रतिशत महंगाई बात पढ़ने के साथ ही सरकारी कर्मचारी और पेंशन धारकों का महंगाई भत्ता 46% हो गया है।