यूपी के 75 जिलों को मिलेगी अर्ली वार्निंग सिस्टम की सुविधा, लोगों को मिलेगें ये फायदे 

UP News: योगी सरकार की हाल ही में दी गई सूचना के अनुसार, उत्तर प्रदेश के 75 जिलों में अल्पकालीन निगरानी व्यवस्थाएं शुरू की जाएंगी। उनका कहना था कि आपदाकाल में राहत कार्यों के लिए योग्य और कुशल कर्मचारियों की उपलब्धता सबसे महत्वपूर्ण है। इस अपडेट के बारे में अधिक जानकारी के लिए खबर को पूरा पढ़ें। 

 

UP News : अब उत्तर प्रदेश में हर आपदा से निपटने के लिए अर्ली वार्निंग प्रणाली लगाई जाएगी। प्राप्त जानकारी के अनुसार, राज्य के मुख्यमंत्री ने यूपी के 75 जिलों में जल्द ही प्रणाली शुरू करने का आदेश दिया है। 

प्रदेश में स्थापित होगा आपदा राहत प्रशिक्षण केंद्र -

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राष्ट्रीय आपदा मोचक बल (NDRF) और राज्य आपदा मोचक बल (SDRF) के बीच परस्पर समन्वय के साथ राज्य में आपदा प्रबंधन के कार्यों को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए जारी प्रयासों की समीक्षा करके आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं। उनका कहना था कि आपदाकाल में राहत कार्यों के लिए योग्य और कुशल कर्मचारियों की उपलब्धता सबसे महत्वपूर्ण है। योग्य कर्मचारी अधिक प्रभावी होंगे। प्रदेश में आपदा प्रबंधन में शामिल कर्मचारियों को बेहतर प्रशिक्षण देने के लिए एक प्रशिक्षण केंद्र होना आवश्यक है। 

ये भी पढ़ें - UP का यह जिला बनेगा उद्योगिक नगरी, लगेंगे 1843 एकड़ में उद्योग

75 जिलों में लगेंगे सिस्टम -

उत्तर प्रदेश में आने वाले तीन महीनों के भीतर सभी 75 जिलों में अर्ली वार्निंग सिस्टम लगाए जाएंगे. इसी के साथ भारत सरकार द्वारा विकसित कराए गए दामिनी एप, मेघदूत जैसे डिजिटल प्लेटफॉर्म का भी अधिकाधिक प्रचार-प्रसार किया जाएगा.

बरेली और झांसी होंगे रिजनल सेंटर- 

प्रदेश के बरेली और झांसी में एनडीआरएफ के रीजनल रिस्पॉन्स सेंटर की स्थापना की जाएगी. इसी के साथ आपदाकाल में NDRF व SDRF कर्मियों ने सेवा और दक्षता का अनुपम उदाहरण प्रस्तुत किया था. इसीलिए लखनऊ में एनडीआरएफ मुख्यालय भवन क्रियाशील होने जा रहा है. सीएम योगी ने कहा उत्तर प्रदेश सर्वाधिक आपदा मित्रों वाला राज्य है. जिन जिलों में अभी तक इनकी तैनाती नहीं है. वहां तत्काल किया जाए. इनके प्रशिक्षण की कार्रवाई भी तेजी से पूरी की जाए.

यूपी में ही मौजूद है एंड-टू-एंड कंप्यूटराइज्ड रिलीफ मैनेजमेंट सिस्टम-

उत्तर प्रदेश प्रथम राज्य है यहां आपदा राहत वितरण हेतु एंड-टू-एंड कंप्यूटराइज्ड रिलीफ मैनेजमेंट सिस्टम लागू किया गया है. इसमें लाभार्थी के चयन से लेकर, डिजिटल अप्रूवल तथा खाते में धनराशि हस्तान्तरित करने तक की पूरी प्रक्रिया पेपरलेस हो गई है. इससे राहत वितरण में पारदर्शिता के साथ-साथ समय की बचत भी सुनिश्चित हो गई है. इसे और उपयोगी बनाने का प्रयास हो किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें - UP का ये शहर बनने जा रहा इंडस्ट्रीयल हब, 300 कंपनियां लगाएंगी अपनी यूनिट

बचाव दलों की पूरी हो सुरक्षा- 

योगी आदित्यनाथ ने बचाव कार्य कर रहे कर्मचारियों की सुरक्षा के बारे में कहा कि बाढ़ या फिर फिर किसी भी तरह का बचाव कार्य कर रहे कर्मचारियों को पूरी तरह सुरक्षा दी जाए. लाइफ जैकेट से लेकर बोट्स की व्यवस्था कराई जाए. चोटी बोट्स का इस्तेमाल ना किया जाए. इसी के साथ उन्होंने कहा कि लोगों में आपातकालीन स्थिती के लिए जागरूकता भी फैलाई जाए.