Bihar वालों की हुई मौज, बनेगा 719 किलोमीटर लंबा नया एक्सप्रेसवे, इन कई शहरों से गुजरेगा

Bihar News :हाल ही में केंद्र में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश और नरेंद्र मोदी की सांझी सरकार बनी है, शपथ ग्रहण करते ही केंद्र सरकार ने दी बिहार को  एक्सप्रेसवे की सौगात, दोनों एक्सप्रेस वे के बन जाने से बदल जाएगी बिहार की तस्वीर।

 

Bihar News : बीती 9 जून को  शपथ ग्रहण समारोह के समाप्त होते ही, केंद्र सरकार ने लगा दी सौगातो की लाइन, भारत की केंद्र सरकार सभी राज्यों को दे रही है एक से बढ़कर एक सौगात, हाल ही में बिहार राज्य को मिला दो एक्सप्रेसवे की सौगात, इन दोनों एक्सप्रेस वे के बन जाने से बदल जाएगी बिहार की तस्वीर, जिस इलाकों से यह एक्सप्रेस वे निकाल कर गुजरेंगे वह इलाके काफी पिछड़े हुए हैं।

इन दोनों एक्सप्रेसवे की फाइल  काफी लंबे समय से लटकी पड़ी थी, केंद्र में सरकार बनते ही यह फाइल खली और हाईवे बनने का रास्ता हुआ साफ, हाईवे के बन जाने से लोगों का रोजगार बढ़ेगा, बिहार के लोग हाईवे किनारे  अपना रोजगार चला सकेंगे, केंद्र सरकार ने दोनों एक्सप्रेसवे को लेकर डीपीआर मांगा है।

मिली जानकारी के मुताबिक बिहार उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सैन ने बताया कि केंद्रीय सड़क एवं परिवहन राज्य मार्ग मंत्रालय ने गोरखपुर, किशनगंज, सिलीगुड़ी, और रक्सौल, हल्दिया एक्सप्रेसवे की डीपीआर जल्दी से तैयार करने के लिए कहा है. विजय कुमार सैन ने कहा कि हाई स्पीड कॉरिडोर के निर्माण से बिहार के अनेकों जिले विकास की रफ्तार पकड़ने और देश को विकसित बनाने में बिहार राज्य मददगार साबित होगा।

5077 किलोमीटर लंबे एक्सप्रेसवे को मंजूरी

भारतीय सड़क मंत्रालय ने यह लक्ष्य तय किया है कि दोनों एक्सप्रेस वे के 100 किलोमीटर का काम इसी वित्तीय वर्ष शुरू कर दिया जाएगा, इन दोनों हाईवे का डीपीआर भारतमाला परियोजना के अंतर्गत तैयार किया जा रहा था, लेकिन पिछले कई महीनो से है ठंडा बस्ती में डाल दिया गया था, अब केंद्र सरकार ने 2047 में विकसित भारत का विजन का लक्ष्य तय किया है, उसके अंतर्गत भारतमाला परियोजना दो के तहत 5077 किलोमीटर लंबे एक्सप्रेसवे को मंजूरी दी है, इसमें बिहार के दोनों एक्सप्रेसवे को भी शामिल किया गया है।

रक्सौल से शुरू होकर हल्दिया तक जाने वाले एक्सप्रेसवे की लंबाई 719 किलोमीटर, और बिहार के अलावा झारखंड पश्चिम बंगाल से भी इस एक्सप्रेसवे को जोड़ा जाएगा

गोरखपुर किशनगंज सिलीगुड़ी एक्सप्रेसवे

गोरखपुर, किशनगंज, सिलीगुड़ी  एक्सप्रेसवे की लंबाई  512 किलोमीटर है, उत्तर प्रदेश से शुरू होने वाला यह एक्सप्रेसवे बिहार होकर पश्चिम बंगाल तक जाएगा, इस एक्सप्रेसवे को गोरखपुर और पानीपत एक्सप्रेसवे से भी जोड़ा जाएगा, इस हाइवे को इस तरह जोड़ने पर गोरखपुर होते हुए किशनगंज और सिलीगुड़ी तक सीधा संपर्क होगा, बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सैन ने जानकारी दी की रक्सौल, हल्दीया दिया इस स्पीड कॉरिडोर के लगभग 367 किलोमीटर और गोरखपुर किशनगंज हाई स्पीड कॉरिडोर के लगभग 416 किलोमीटर तक सड़क का निर्माण किया जाएगा।इसके अतिरिक्त पहले से ही वाराणसी- कोलकाता- एक्सप्रेस वे की 170 किलोमीटर सड़क पर काम चल रहा है. विजय कुमार सिंह ने कहा कि रक्सौल -हल्दिया हाई स्पीड कॉरिडोर बिहार के पूर्वी चंपारण, शिवहर, सीतामढ़ी, मुजफ्फरपुर, बेगूसराय, लखीसराय, जमुई और बांका जिला से गुजरेगा.