लखनऊ में यहां बिछेगी नई मेट्रो लाइन, बनाए जाएंगे 7 भूमिगत और 5 एलिवेटेड स्टेशन
Lucknow Metro : लखनऊ शहर के चारबाग से बसंतपुर तक की मेट्रो लाइन को मंजूरी मिल गई है। मेट्रो के लिए प्रस्तावित ईस्ट वेस्ट कॉरिडोर के डीपीआर को मंजूरी मिल गई है। दिल्ली में हुई नेटवर्क प्लानिंग ग्रुप के दौरान 9 जुलाई 2024 को इसे मंजूरी दी गई है। राज्य सरकार की तरफ से इस परियोजना को साल 2024 के मार्च में मंजूरी मिल गई थी।
11 किलोमीटर होगी रेल लाइन
चारबाग से बसंतपुर तक बनाए जा रहे ईस्ट वेस्ट कॉरिडोर की कुल लंबाई 11.165 किलोमीटर होगी। इस प्रोजेक्ट के तहत 4.286 किलोमीटर एलिवेटेड लम्बाई और भूमिगत लम्बाई 6.879 किलोमीटर होगी। इस कॉरिडोर में कुल 12 स्टेशन बनाए जाएंगे। जिसमें सात भूमिगत और पांच एलिवेटेड स्टेशन बनाए जाएंगे। अनुमान लगाया जा रहा है कि आने वाले 5 साल में इस प्रोजेक्ट को पूरा कर लिया जाएगा। इस प्रोजेक्ट को तैयार करने में अनुमानित लागत 5081 करोड़ रुपए बताई जा रही है। ईस्ट वेस्ट कॉरिडोर में कुल 12 स्टेशन बनाए जाएंगे। इस कॉरिडोर को नॉर्थ साउथ कॉरिडोर के चारबाग मेट्रो स्टेशन से जोड़ा जाएगा।
अमीनाबाद चौक के लोगों का सफर आसान
ईस्ट वेस्ट कॉरिडोर को बनाए जाने के बाद चारबाग से बसंतपुर तक के बीच आने वाले कई स्थानों से मेट्रो की कनेक्टिविटी आसान हो जाएगी। अमीनाबाद, चौक साइड के लोगों का सफर आसान हो जाएगा। इस मार्ग के जरिए भीलवाड़ा वाले इलाके भी जुड़ेंगे और लखनऊ के लोगों को सुविधा मिलेगी। ।
जुड़ेंगे ये स्टेशन
- चारबाग (भूमिगत)
- गौतम बुद्ध नगर (भूमिगत)
- अमीनाबाद (भूमिगत)
- पांडेयगंज (भूमिगत)
- सिटी रेलवे स्टेशन (भूमिगत)
- मेडिकल चौराहा (भूमिगत)
- चौक (भूमिगत)
- ठाकुरगंज (एलिवेटेड)
- बालागंज (एलिवेटेड)
- सरफराजगंज (एलिवेटेड)
- मूसाबाग (एलिवेटेड)
- वसंत कुंज (एलिवेटेड)