मध्यप्रदेश वासियों की हुई बल्ले-बल्ले, राज्य में बनाए जाएंगे 6 नए एक्सप्रेसवे, बिज़नेस होगा बूस्ट

MP News : मध्य प्रदेश में इंफ्रास्ट्रक्चर को लेकर सरकार बड़े स्तर पर कार्य कर रही है। आने वाले 5 सालों में मध्य प्रदेश की रूपरेखा चेंज होने वाली हैं। प्रदेश में 3401 किलोमीटर की 6 एक्सप्रेस वे का निर्माण किया जाएगा। 

 

Madhya Pradesh Government : मध्य प्रदेश सरकार रोड इंफ्रास्ट्रक्चर को लेकर बड़ा निर्णय लेने वाली है। मध्य प्रदेश की मोहन सरकार आने वाले 5 वर्षों में ऐसे एक्सप्रेसवे का जाल विकसित करेगी, जो मध्य प्रदेश के विकास के पंख लग जाएंगे. प्रदेश में चेन्नई एक्सप्रेसवे का निर्माण किया जाएगा। प्रदेश में इन एक्सप्रेस वे की बनने के बाद विकास को नई रफ्तार मिलेगी। बजट में इन एक्सप्रेसवे के निर्माण का ऐलान किया गया था. इस परियोजना में कितना बजट होगा उसे पर अभी तक कोई विचार विमर्श नहीं किया गया है. देश की मुख्य नेशनल हाईवे मध्य प्रदेश के यह सभी एक्सप्रेस वे कनेक्ट करेंगे।

साथ ही बड़े शहरों भोपाल-इंदौर, भोपाल-जबलपुर, इंदौर-उज्जैन, जबलपुर-रीवा और भोपाल-ग्वालियर के बीच कनेक्टिविटी बेहतर होगी, जिससे आने-जाने का समय बहुत कम होगा। नए रोजगार के अवसर पैदा होंगे। सिंहस्थ के लिए उज्जैन जाने वाली सभी मार्गों को चार लेन, छह लेन किया जाएगा।

बिजनेस कॉरिडोर भी बनाने का वादा

मोहन सरकार ने छह एक्सप्रेस-वे बनाने के अलावा बिजनेस कॉरिडोर भी बनाने का वादा किया है। जहां आर्थिक कार्य होंगे रेलवे नेटवर्क में अटल प्रगति पथ, नर्मदा प्रगति पथ, विंध्य एक्सप्रेस-वे, मालवा निर्माण विकास पथ, बुंदेलखंड विकास पथ और मध्य भारत विकास पथ शामिल हैं। इनके निर्माण से खास तौर से कृषि, खनन, मैन्युफैक्चरिंग और पर्यटन क्षेत्रों में सुधार देखने को मिलेगा।

छह एक्सप्रेस

विधानसभा चुनाव से पहले, एमपी के पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने मोहन सरकार द्वारा घोषित छह एक्सप्रेस-वे परियोजनाओं में से तीन का उद्घाटन किया था। अब मोहन यादव सरकार ने बजट में छह एक्सप्रेस वे बनाने की घोषणा की। शिवराज ने 299 किलोमीटर का अटल प्रगति पथ, 900 किलोमीटर का नर्मदा प्रगति पथ और 676 किलोमीटर का विंध्य एक्सप्रेस-वे बनाने का वादा किया था, जो अब मोहन सरकार बनाने जा रही है।